Petrol Diesel Price Today: आज फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, सोना-चांदी भी हुआ महंगा, फटाफट जानें मार्केट रेट

Petrol Diesel Price Today: आज फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, सोना-चांदी भी हुआ महंगा,  फटाफट जानें मार्केट रेट
X
देश एक तरफ फिर से पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) की कीमतों में उछाल आया है। तो वहीं बीते शुक्रवार को सोना-चांदी (Gold Silver Price) के दामों में भी इजाफा देखने को मिला।

त्योहारों का सीजन जारी है। इस बीच मार्केट में महंगाई आम आदमी पर साफ देखने को मिल रही है। एक तरफ फिर से पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) की कीमतों में उछाल आया है। तो वहीं बीते शुक्रवार को सोना-चांदी (Gold Silver Price) के दामों में भी इजाफा देखने को मिला।

सरकारी तेल कंपनियों (Oil companies) ने शनिवार सुबह 6 बजे नए रेट जारी किए हैं। जिसके अनुसार, पेट्रोल 37 पैसे और डीजल 36 पैसे प्रतिलीटर महंगा हो गया है। तेल की कीमतों में पिछले 15 दिनों से लगातार तेजी जारी है। दिल्ली में पेट्रोल 105.14 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। जबकि डीजल 93.87 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसके अलावा बेंगलुरू में आज 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 108.80 रुपये है। वहीं डीजल 99.63 रुपये में बिक रहा है।




आज के पेट्रोल डीजल के दाम

दिल्ली में पेट्रोल 105.49 रुपये और डीजल 94.22 रुपये प्रतिलीटर

मुंबई में पेट्रोल 111.43 रुपये और डीजल 102.15 रुपये प्रतिलीटर

चेन्नई में पेट्रोल 102.70 रुपये और डीजल 98.59 रुपये प्रतिलीटर

कोलकाता में पेट्रोल 106.10 रुपये और डीजल 97.33 रुपये प्रतिलीटर


सोने-चांदी की कीमत कितनी हुई?

त्योहारों को देखते हुए सर्राफा बाजार में तेजी आने लगी है। इस हफ्ते फिर सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। शुक्रवार 15 अक्टूबर को दशहरे के मौके पर शेयर बाजार और सर्राफा बाजार बंद रहे, लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी दोनों में मामूली बढ़त देखने को मिली। गुड रिटर्न्स की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 46,850 और 24 कैरेट सोने की कीमत 51,110 हो गई है। जबकि महानगर मुंबई में 22 कैरेट सोना 46,970 और 24 कैरेट सोना 47,970 महंगा हो गया है। ये दाम प्रति 10 ग्राम सोने के हैं। वहीं चांदी की बात करें तो एक किलो चांदी के भाव में 1,330 रुपये प्रति किलो की तेजी आई। बता दें कि विदेशी बाजारों में सोने-चांदी की कीमतों में सुधार का असर देश के सर्राफा बाजार पर भी देखने को मिला है।

Tags

Next Story