बड़ी खबर : पेट्रोल-डीजल होगा 35 रुपए सस्ता, जानें कैसे

बड़ी खबर : पेट्रोल-डीजल होगा 35 रुपए सस्ता, जानें कैसे
X
भारत में बढ़ती महंगाई के साथ-साथ पेट्रोंल और डीजल के दामों में भी बढ़त्तरी देखने को मिल रही है, पेट्रोल-डीजल सिर्फ क्रूड प्राइस और रिफाइनिंग के खर्च के आधार पर डीलर को मिलता है, अगर वह सीधे आपको मिले तो बड़ा मुनाफा आपको होगा।

भारत में बढ़ती महंगाई के साथ-साथ पेट्रोंल और डीजल के दामों (Petrol Diesel Price) में भी बढ़त्तरी देखने को मिल रही है। लेकिन माना जा रहा है कि यदि पेट्रोल-डीजल सिर्फ क्रूड प्राइस और रिफाइनिंग के खर्च के आधार पर बिकता है तो पेट्रोल के दाम 33.94 और डीजल के दाम 38.48 रुपए प्रति लीटर होंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर लोकसभा में एक सवाल के जवाब में कहा कि सरकारी तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय भाव के आधार पर सही प्राइसिंग कर रही हैं।

अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि पेट्रोल पर अभी सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 17.98 रुपए प्रति लीटर है। सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी के साथ 3.54 रुपए प्रति लीटर डीलर कमिशन और 14.98 रुपए प्रति लीटर राज्य वैट (VAT) है। जिस कारण भारत में पेट्रोल के दाम 70.44 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए। अनुराग ठाकुर की ओर से दिए गए आंकड़ों को देखा जाए तो एक जुलाई 2019 को डीलर दाम 33.94 रुपए प्रति लीटर है।

एक लीटर पेट्रोल-डीजल पर टैक्स


* डीजल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 13.83 रुपए प्रति लीटर लगता है, जबकि प्रति लीटर पर डीलर का कमिशन 2.49 रुपए है और राज्य VAT 9.47 रुपए प्रति लीटर है। इन सभी टैक्सों को मिलकर डीजल के दाम 64.27 रुपए प्रति लीटर हैं। एक जुलाई 2019 को डीलर के लिए डीजल के दाम 38.48 प्रति लीटर हैं।

* देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल पर 46.8 प्रतिशत और डीजल पर 36.3 प्रतिशत टैक्स लगता है। इसके अलावा सरकार ने दो रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी और सेस लगाया है।

* मोदी सरकार के 2.0 के पहले वित्त बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसकी घोषणा की थी। जानकारी के लिए आपको बताते चले कि देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दमों की वजह से इसे जीएसटी के दायरे में लाने की लगातार मांग की जा रही है।

एक जुलाई 2019 के हिसाब से टैक्स ब्रेकअप


* देश में पेट्रोल रिटेल प्राइस-70.44 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

* डीलर को एक लीटर पेट्रोल 33.94 रुपए में मिल रहा।

* पेट्रोल पर प्रतिलीटर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी- 17.98 रुपए है।

* एक लीटर पेट्रोल पर डीलर कमिशन- 3.54 रुपए है।

* एक लीटर पेट्रोल पर स्टेट टैक्स यानी VAT- 14.98 रुपए है।

* देश में डीजल प्रतिलीटर रिटेल प्राइस- 64.27 रुपए है।

* डीलर को एक लीटर डीजल 38.48 रुपए में मिल रहा है।

* डीजल पर प्रतिलीटर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी- 13.83 रुपए है।

* एक लीटर डीजल पर डीलर का कमिशन- 2.49 रुपए है।

* एक लीटर डीजल पर स्टेट VAT- 9.47 रुपए है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story