Petrol Diesel Price Hike: 4 महीने बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में की गई बढ़ोतरी, जानें कितने रुपये हुआ महंगा

Petrol Diesel Price Hike: तेल कंपनियों ने चार महीने के बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की है। दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमत में 80 पैसे की वृद्धि हुई है। जिसके बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत (Petrol Price Delhi) 96.21 रुपये हो गई है। जबकि एक लीटर डीजल (Diesel Price Delhi) 87.47 रुपये में बिक रहा है। इससे पहले राजधानी में एक लीटर पेट्रोल 95.41 रुपये और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर था। बता दें कि आज से पहले पेट्रोल-डीजल के खुदरा मूल्य में 04 नवंबर 2021 को बढ़ोतरी की गई थी।
Price of petrol & diesel in Delhi at Rs 96.21 per litre & Rs 87.47 per litre respectively today
— ANI (@ANI) March 22, 2022
Petrol & diesel prices per litre- Rs 110.82 & Rs 95.00 in Mumbai; Rs 105.51 & Rs 90.62 in Kolkata; Rs 102.16 & Rs 92.19 in Chennai respectively
(File pic) pic.twitter.com/2qWpUpleBo
मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 110 रुपये से ज्यादा है
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 110.82 रुपये और एक लीटर डीजल 95.00 रुपये है। वहीं कोलकाता में एक लीटर पेट्रेल 105.51 रुपये और डीजल 90.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। यदि चेन्नई की बात की जाए तो यहां पर पेट्रोल 102.16 रुपये और डीजल 92.19 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
* बेंगलुरु में एक लीटर पेट्रोल 100.58 है जबकि 85.01 रुपये प्रति लीटर है।
* हैदराबाद में पेट्रोल के दाम 108.20 और डीजल के दाम 94.62 हो गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS