Petrol Diesel Price Hike: 4 महीने बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में की गई बढ़ोतरी, जानें कितने रुपये हुआ महंगा

Petrol Diesel Price Hike: 4 महीने बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में की गई बढ़ोतरी, जानें कितने रुपये हुआ महंगा
X
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत (Petrol Price Delhi) 96.21 रुपये हो गई है। जबकि एक लीटर डीजल (Diesel Price Delhi) 87.47 रुपये में बिक रहा है।

Petrol Diesel Price Hike: तेल कंपनियों ने चार महीने के बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की है। दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमत में 80 पैसे की वृद्धि हुई है। जिसके बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत (Petrol Price Delhi) 96.21 रुपये हो गई है। जबकि एक लीटर डीजल (Diesel Price Delhi) 87.47 रुपये में बिक रहा है। इससे पहले राजधानी में एक लीटर पेट्रोल 95.41 रुपये और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर था। बता दें कि आज से पहले पेट्रोल-डीजल के खुदरा मूल्य में 04 नवंबर 2021 को बढ़ोतरी की गई थी।

मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 110 रुपये से ज्यादा है

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 110.82 रुपये और एक लीटर डीजल 95.00 रुपये है। वहीं कोलकाता में एक लीटर पेट्रेल 105.51 रुपये और डीजल 90.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। यदि चेन्नई की बात की जाए तो यहां पर पेट्रोल 102.16 रुपये और डीजल 92.19 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

* बेंगलुरु में एक लीटर पेट्रोल 100.58 है जबकि 85.01 रुपये प्रति लीटर है।

* हैदराबाद में पेट्रोल के दाम 108.20 और डीजल के दाम 94.62 हो गए हैं।

Tags

Next Story