Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दाम आज फिर बढ़े, 7 दिन में छह बार हुई बढ़ोतरी

Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दाम आज फिर बढ़े, 7 दिन में छह बार हुई बढ़ोतरी
X
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल पर 30 पैसे और डीजल पर 35 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।

Petrol Diesel Price: भारत में लगातार पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। आलम यह है कि एक हफ्ते में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में छह बार बढ़ोतरी हुई है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल पर 30 पैसे और डीजल पर 35 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इसी के साथ दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 99.41 और डीजल की कीमत में 90.77 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमतों में 31 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 114.19 रुपये लीटर बिक रहा है। तो वहीं 37 पैसे की बढ़ोतरी के साथ मुंबई में एक लीटर डीजल 98.50 रुपये का हो गया है। मुंबई के अलावा चेन्नई और कोलकाता में भी ईंधन की कीमत में वृद्धि की गई है।

चेन्नई में पेट्रोल की कीमतों में 28 और डीजल की कीमतों 33 पैसे वृद्धि की गई है। इसी के साथ चेन्नई में एक पेट्रोल 105.18 और डीजल 95.33 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल की कीमतों में 32 और डीजल की कीमतों 35 पैसे वृद्धि की गई है। इसी के साथ चेन्नई में एक पेट्रोल 108.85 और डीजल 93.92 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते सोमवार को पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 35 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। जिससे पिछले 7 दिनों में ईंधन की दरों में कुल वृद्धि 4-4.10 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

Tags

Next Story