Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल के दाम में छठे दिन बढ़ोतरी, पेट्रोल 50 और डीजल 55 पैसा महंगा, जानिये आपके शहर पर कितना असर?

देश में पेट्रोल और डीजल के दामों (Petrol Diesel Prices) में छह दिन से लगातार इजाफा होने का सिलसिला चल रहा है। आज पेट्रोल 50 पैसा और डीजल 55 पैसा महंगा हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में अब पेट्रोल की कीमत 99.11 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.42 रुपये प्रति लीटर हो गई है। एक दिन पहले पेट्रोल का दाम 98.61 रुपये और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने तक पेट्रोलियम पदार्थों के दाम नियंत्रित थे, लेकिन इसके बाद 22 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमत में 80 पैसे बढ़ाए गए थे। यह बढ़ोतरी करीब साढ़े चार महीने के बाद हुई थी। लोगों को उम्मीद थी कि जल्द बढ़ोतरी नहीं होगी, लेकिन कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। चार बार इजाफा होने के बाद अब तक पेट्रोल और डीजल के दाम में कुल 3.20 प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई है।
जानिये कहां-कितना महंगा
नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 99.11 रुपये हो गई है। मुंबई में 113.88 रुपये, कोलकाता में 108.53 रुपये, चेन्नई में 104.90 रुपये, लखनऊ में 98.86 रुपये, भोपाल में 111.15 रुपये, अहमदाबाद में 98.82 रुपये और जयपुर में 110.71 रुपये पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर हो गई है। डीजल की बात करें तो नई दिल्ली में 90.42 रुपये, मुंबई में 98.13, कोलकाता में 93.57 रुपये, चेन्नई में 95 रुपये, लखनऊ में 90.43, भोपाल में 94.70, अहमदाबाद में 92.96 और जयपुर में अब डीजल की कीमत बढ़कर 94.26 प्रति लीटर हो गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS