Petrol-Diesel Price: IOCL ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के रेट, जानें दिल्ली से लेकर बिहार तक के नए दाम

इंटरनेशनल बाजार में आज कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव को लेकर आम लोगों के लिए राहत की बात है। IOCL ने 10 जून 2023 के लिए पेट्रोल और डीजल के रेट (Rate) जारी कर दिए हैं। भारत में रोजाना 6 बजे ईधन के दाम जारी किए जाते हैं। साल 2017 से पहले कीमतों में बदलाव हर 15 दिन बाद किया जाता था। नई दिल्ली (New Delhi) समेत अन्य महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर बने हुए हैं। हालांकि, कई शहरों में पेट्रोल की कीमतों में बदलाव भी देखने को मिला है।
चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव
देश की राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर के भाव से मिल रहा है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पर एक लीटर पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर के अनुसार मिल रहा है। इसके साथ ही, कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है।
Also Read: Petrol Diesel Price Today: दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर, जानें अपने शहर के नए भाव
यहां पेट्रोल-डीजल में गिरावट
कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में गिरावट भी देखने को मिल रही है। गुरुग्राम (Gurugram) में पेट्रोल 5 पैसे घटकर 96.99 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.86 रुपये प्रति लीटर के भाव से मिल रहा है। वहीं, बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल की कीमत में 82 पैसे की गिरावट देखने को मिली है। यहां पर पेट्रोल का भाव 107.24 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 82 पैसे घटकर 94.04 रुपये प्रति लीटर के अनुसार मिल रहा है।
इन प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट
इन प्रमुख शहरों में भी पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमत में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला है। नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। वहीं, यूपी के प्रमुख शहर गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.77 रुपये प्रति लीटर के मूल्य में मिल रहा है। साथ ही, पोर्टब्लेयर में पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये के भाव में बिक रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS