Petrol Diesel Price 14 February : 6 दिनों में तेल की कीमतों में बंपर उछाल, इन 10 शहरों के 90 से 100 रुपये के बीच पेट्रोल-डीजल का रेट

Petrol Diesel Price 14 February : हर दिन तेल कंपनियां लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर रही है। 14 फरवरी यानी आज देशभर में एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के प्राइज में 6 दिन भी बढ़ोतरी देखी गई है। हर दिन कच्चे तेल के बढ़ते दामों ने आम आदमी का दम निकाल दिया है। कई जगहों पर पेट्रोल की कीमत 90 रुपये से 100 रुपये के बीच हो गई है।
रविवार को छठे सीधे दिन तेल कंपनियों ने ईंधन की कीमतों में 29 से 34 पैसे की बढ़ोतरी की है। इस हिसाब से हर दिन पेट्रोल डीजल में होने वाली वृद्धि दो रुपये से 3 रुपये सप्ताह पहुंच रही है। आज के प्राइस रिवीजन में दिल्ली में पेट्रोल 88.73 रुपये बिक रहा है जबकि डीजल की कीमत 79 रुपये पहुंच गई है। वहीं 79.06 रुपये प्रति लीटर पर खुदरा रेट है।
Delhi: Petrol and diesel prices at Rs 88.73/litre (increase by Rs 0.29) and Rs 79.06/litre (increase by Rs 0.32), respectively today.
— ANI (@ANI) February 14, 2021
इसके अलावा अन्य शहरों की बात करें तो मुंबई, चेन्नई और कोलकता तो यहां पर तेल की कीमतों में ज्यादा उछाल देखने को मिला है। मुंबई में तेल की कीमत सबसे ज्यादा है। यहां पेट्रोल 95 रुपये और डीजल की कीमत 86 रुपये के पार पहुंच गई। नीचे देश के 10 शहरों में पेट्रोल डीजल के दामों की लिस्ट है। जिसे पेट्रोल डीजल प्राइस रिवीजन कहते हैं, जो हर दिन सुबह 6 बजे चेंज होते हैं।
10 शहरों में पेट्रोल डीजल के दाम...
शहर- पेट्रोल- डीजल
1. दिल्ली- 88.73- 79.06
2. मुंबई- 95.21- 86.04
3. कोलकाता- 90.01- 82.65
4. चेन्नई- 90.96- 84.16
5. बेंगलुरु- 91.70- 83.81
6. हैदराबाद- 92.26- 86.23
7. पटना- 91.12- 84.27
8. जयपुर- 95.17- 87.38
9. लखनऊ- 87.44- 79.43
10. नोएडा- 87.50- 79.49
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS