केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगाया उत्पाद शुल्क, जानिए कितना पड़ेगा आम आदमी पर असर

केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगाया उत्पाद शुल्क, जानिए कितना पड़ेगा आम आदमी पर असर
X
केंद्र सरकार की तरफ से पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क लगा दिया गया है। पेट्रोल के ऊपर 10 रुपये उत्पाद शुल्क लगाया गया है। जबकि डीजल के ऊपर 13 रुपये का उत्पाद शुल्क लगाया गया है।

कोरोना वायरस के बीच अर्थव्यस्था को मजबूती देने के लिए केंद्र सरकार ने पेट्रोल के ऊपर उत्पाद शुल्क बढ़ा दिया है। केंद्र सरकार ने पेट्रोल के ऊपर 10 रुपये उत्पाद शुल्क लगाया गया है। जबकि डीजल के ऊपर 13 रुपये का उत्पाद शुल्क लगाया गया है।

केन्द्र सरकार ने मंगलवार रात को पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 10 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर उत्पाद शुल्क 13 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिया। जिसका असर खुदरा बिक्री पर नहीं पड़ेगा। यानि की लोगों को पहले की कीमतों के बराबर रुपये में ही पेट्रोल-डीजल मिलेगा। हालांकि उत्पाद शुल्क में इस बढ़ोतरी के बाद लोगों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की घटी कीमतों का कोई भी फायदा नहीं मिल पाएगा।

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मांग नहीं होने के कारण पिछले माह ब्रेंट कच्चे तेल की कीमत प्रति बैरल 18.10 डॉलर के निम्न स्तर पर पहुंच गई थी। यह 1999 के बाद से सबसे कम कीमत थी। हालांकि इसके बाद कीमतों में थोड़ी वृद्धि हुई और यह 28 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई।

दिल्ली-पंजाब में महंगा हुआ डीजल

कोरोना वायरस के बीच दिल्ली सरकार ने वैट बढ़ा दिया था। इसके अलावा पंजाब सरकार की तरफ से भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ायी गई हैं। दिल्ली में डीजल की कीमतों में 7 रुपये प्रति लीटर से अधिक की बढ़ोतरी की गई है। जबकि पेट्रोल 1.67 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है।

Tags

Next Story