Petrol Diesel Price Today: देश में फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए नई कीमत

Petrol Diesel Price Today: देश में फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए नई कीमत
X
भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) के मुताबिक, पेट्रोल-डीजल के दामों में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।

Petrol Diesel Price Today: देश में पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price) के दामों बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। आज एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं। भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) के मुताबिक, पेट्रोल-डीजल के दामों में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। नई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 98.61 रुपये बिक रहा है वहीं एक लीटर डीजल की कीमत 89.87 रुपये हो गई हैं।

वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 84 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। जिसके बाद यहां पर एक लीटर पेट्रोल 113.35 रुपये का बिक रहा है। जबकि डीजल 85 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 97.55 रुपये लीटर हो गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते 5 दिनों में पेट्रोल डीजल की कीमत में चौथी बार बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले मंगलवार, बुधवार और फिर शुक्रवार को ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। दरों में हर बार 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। इसी के साथ पांच दिनों में पेट्रोल डीजल 3.20 रुपये महंगा हुआ है।

प्रमुख महानगरों में कितनी है पेट्रोल-डीजल की कीमत

* दिल्ली- पेट्रोल (98.61), डीजल (89.87)

* मुंबई- पेट्रोल (113.35), डीजल (97.55)

* कोलकाता- पेट्रोल (108.01), डीजल (93.01)

* चेन्नई- पेट्रोल (104.43), डीजल (94.47)

देश के इन राज्यों में 100 के पार बिक रहा पेट्रोल

मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में एक लीटर पेट्रोल 100 रुपये से अधिक में बिक रहा है।

Tags

Next Story