Petrol Diesel Price Update: फिर पेट्रोल-डीजल के दामों ने निकाला आम आदमी का दम, जानें महानगरों की New Rate List

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों के चलते तीन दिन में फिर बढ़ोतरी हुई। गुरुवार को भारत में पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price Update) के दाम बढ़ने के बाद अब ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (oil marketing companies) ने पेट्रोल और डीजल पर 35 पैसे की बढ़ोतरी की है।
अक्टूबर महीने में अब तक तेल की कीमतों में 5 रुपये की तेजी आ चुकी है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35 पैसे की बढ़ोतरी के बाद अब पेट्रोल 106.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.27 रुपये बिक रहा है। इसके अलावा मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 112 रुपये और डीजल 103 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है।
Price of petrol & diesel in #Delhi is at Rs 106.54 per litre (up by Rs 0.35) & Rs 95.27 per litre (up by Rs 0.35) respectively today.
— ANI (@ANI) October 21, 2021
Petrol & diesel prices per litre-Rs 112.44 & Rs 103.26 in #Mumbai, Rs 107.12 & Rs 98.38 in #Kolkata; Rs 103.61 & Rs 99.59 in Chennai respectively pic.twitter.com/oxu6ONvNUU
कोलकाता और चेन्नई जैसे महानगरों की बात करें तो कोलकाता में पेट्रोल 107.11 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 98 रुपये हो गया है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 103.61 रुपये और डीजल 99.59 रुपये प्रति लीटर हो गई है। जबकि दूसरे ओडिशा, कर्नाटक, राजस्थान और एमपी समेत कई राज्यों में आकड़ां 100 के पार हो चुका है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS