Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दाम आज घटे या बढ़े? जानें आपके शहर की कीमतें

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दाम आज घटे या बढ़े? जानें आपके शहर की कीमतें
X
भारतीय तेल विपणन कंपनियों (Indian Oil Marketing Companies) आज पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें जारी की हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतें (Petrol Diesel Price) में कोई बदलाव नहीं किया हैं।

देश में बढ़ती महंगाई के बीच आम लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में कच्चे तेल की कीमतों में चल रही हलचल के बीच भारतीय तेल विपणन कंपनियों (Indian Oil Marketing Companies) ने हमेशा की तरह पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें जारी की हैं।

हालांकि तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीजल की कीमतें (Petrol Diesel Price) में कोई बदलाव नहीं किया हैं। लेकिन बिहार की राजधानी पटना और राजस्थान के जयपुर में पेट्रोल-डीजल जरूर सस्ता हुआ है, हालांकि दाम में मामूली गिरावट की गई है। पटना में पेट्रोल 11 पैसे, डीजल 10 पैसे और जयपुर की बात करें तो यहां पेट्रोल 6 पैसे और डीजल 5 पैसे सस्ता हुआ है, जिसके बाद पटना में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 107.48 रुपए और डीजल 94.26 रुपए हो गई है।

वही जयपुर में एक लीटर पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल के दाम 93.72 रुपये हो गए हैं। इसके अलावा प्रमुख महानगरों में कीमतें स्थिर बनी हुई है। आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वही मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है।

इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये जबकि डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर है। जबकि चेन्नई में भी पेट्रोल 102.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.25 रुपये प्रति लीटर है। वही अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में कच्चे तेल की कीमत में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है। इस गिरावट के बाद WTI क्रूड 74 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 79 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है। जुलाई 2008 के बाद इस साल मार्च में कच्चे तेल की कीमतें 140 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गईं। इसके बाद भी देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई गिरावट नहीं आई है।

Tags

Next Story