Petrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल की कीमत में फिर हुई बढ़ोतरी, जानें आपने शहर का रेट

Petrol Diesel Price Today: भारत में लगातार पेट्रोल डीजल की कीमतों में 9 दिनों से बढो़तरी का सिलसिला जारी है। आलम यह है कि बीते 9 दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 8 बार बढ़ोतरी हो गई है। ईंधन की महंगाई की मार से आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, तेल कंपनियों ने देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमत में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की है। इसी के साथ दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 101 के पार चली गई है। यानी अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 101.01 और डीजल 92.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
Price of petrol & diesel in Delhi at Rs 101.01 per litre & Rs 92.27 per litre respectively today (increased by 80 paise)
— ANI (@ANI) March 30, 2022
In Mumbai, the petrol & diesel prices per litre at Rs 115.88 & Rs 100.10 (increased by 84 paise & 85 paise respectively) pic.twitter.com/zCRuWWICRP
मुंबई में 115 के पार पहुंचे पेट्रोल के दाम
वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमतों में 84 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 115.88 रुपये लीटर बिक रहा है। तो वहीं 85 पैसे की बढ़ोतरी के साथ मुंबई में एक लीटर डीजल 100.10 रुपये का हो गया है। मुंबई के अलावा चेन्नई और कोलकाता में भी ईंधन की कीमत में वृद्धि की गई है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमतों में 75 और डीजल की कीमतों 76 पैसे वृद्धि की गई है।
इसी के साथ चेन्नई में एक पेट्रोल 106.69 और डीजल 96.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल की कीमतों में 84 और डीजल की कीमतों 80 पैसे की वृद्धि गई है। इसी के साथ चेन्नई में एक पेट्रोल 110.52 और डीजल 95.42 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते नौ दिन पहले पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 35 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। जिससे पिछले 9 दिनों में ईंधन की दरों में लगभग कुल वृद्धि 5.25 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS