मोदी सरकार का बड़ा प्लान, अब ऐसे होंगे Petrol-Diesel के दाम कम

मोदी सरकार का बड़ा प्लान, अब ऐसे होंगे Petrol-Diesel के दाम कम
X
देश में दिनों दिन बढ़ते पेट्रोल डीजल (Petrol diesel) के दामों में कमी लाने के लिए सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है।

देश में दिनों दिन बढ़ते पेट्रोल डीजल (Petrol diesel) के दामों में कमी लाने के लिए सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। सरकार (India Govt) ने अपने इनसर्जेंसी स्ट्रेटेजिक रिजर्व से 50 लाख बैरल कच्चा तेल बाजार (crude oil market) में बेचने जा रही है। जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि कच्चे तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक सरकारी अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि भारत कच्चे तेल की कीमतों में कमी लाने के लिए इनसर्जेंसी स्ट्रेटेजिक तेल भंडार से 50 लाख बैरल कच्चा तेल निकालने की तैयारी कर रहा है। ये फैसला सरकार ने काफी सोच समझ के लिए है। भारत अमेरिका, चीन और अन्य बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के साथ मिलकर बाजार में अधिक कच्चा तेल लाने की तैयारी पर काम करने जा रहा है। ये काम अगले 7 से 10 दिनों अंदर शुरू हो सकता है।

भारत सरकार उठाने जा रही है ये बड़ा कदम

जानकारी के लिए बता दें कि भारत ने अन्य प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों में जारी बढ़ोतरी को कम करने के लिए अपने आपातकालीन तेल भंडार का इस्तेमाल करने का फैसला किया है। जिसकी वजह से बाजार में तेल की बढ़ती कीमतें कम हो सकती हैं।

भारत अपने पश्चिमी और पूर्वी दोनों तटों पर रणनीतिक तेल भंडार रखता है। ये भूमिगत तेल भंडार हैं। जो आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम और कर्नाटक में मंगलुरु और पादुर में बनाए गए हैं। ऐसे माना जाता है कि इनकी संयुक्त भंडारण क्षमता लगभग 38 मिलियन बैरल है। तेल उत्पादक देशों द्वारा कीमतों को कम करने के लिए उत्पादन बढ़ाने से इनकार करने के बाद भारत सरकार ने इस रणनीति पर काम करने के लिए यह कदम उठाया है ताकि तेल की कीमतों में अंतर आ सके।

Tags

Next Story