Petrol Diesel Price: जुलाई के पहले दिन पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ या महंगा, चेक करें

Petrol Diesel Price Today on 1st July: जुलाई महीने की शुरुआत के साथ ही सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल नए रेट्स (petrol diesel rate) जारी किए हैं। आम लोगों के लिए राहत की खबर है कि आज के दिन भी तेल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है। देश के महानगरों में कीमतें जस की तस बनी हुई है। करीब एक साल से अधिक समय से पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के भाव स्थिर बने हुए हैं। वहीं, दूसरी तरफ अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है।
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से 1 जुलाई 2023 को जारी नई रेट लिस्ट के अनुसार, पेट्रोल और डीजल की कीमतें देश में काफी हद तक अपरिवर्तित रहीं, जिनमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, गुरुग्राम और कोलकाता जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर रही। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। बेंगलुरु में पेट्रोल की कीमत 101.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 87.89 रुपये प्रति लीटर रही। चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये प्रति लीटर थी, जबकि डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।
देश के अन्य शहरों में जुलाई 2023 में पेट्रोल-डीजल के भाव
गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर रहा। लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 96.57 रुपये और डीजल की कीमत 89.76 रुपये प्रति लीटर रही। नोएडा में पेट्रोल की कीमत 96.79 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.96 रुपये प्रति लीटर है। आगरा में पेट्रोल 96.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.37 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
ऐसे चेक करें अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट
प्रमुख तेल कंपनियां रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी करती हैं। पेट्रोल-डीजल का दैनिक रेट आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP और अपने शहर का कोड 9224992249 पर भेजकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और BPCL ग्राहक RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 पर एसएमएस भेजकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice और अपने शहर का कोड 9222201122 नंबर पर भेजकर कीमत जान सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Haribhoomi Explainer: 1 जुलाई से घटिया जूते-चप्पल पर लगेगी रोक, जानें फैसले की वजह
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS