Petrol and Diesel Price: बजट से पहले कई शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, यहां जानें आज का ताजा भाव

बजट 2023 (Budget 2023) पेश होने से एक दिन पहले सरकारी तेल कंपनियों (Government oil Companies) ने कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol and Diesel Prices) में एक बार फिर वृद्धि की हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है, लेकिन खुदरा कीमतों में आज कई शहरों में उछाल देखने को मिल रहा है।
हालांकि, देश के चारों महानगरों में आज भी तेल की कीमतों को स्थिर रखा गया है। तेल कंपनियों के मुताबिक, आज बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल (Petrol Price) तीन पैसे महंगा होकर 107.62 रुपये लीटर हो गया है, जबकि डीजल (Diesel Price) तीन पैसे बढ़कर 94.39 रुपये लीटर मिल रहा है। वहीं, उत्तर प्रदेश की बात करें तो राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 13 पैसे महंगा होकर 96.57 रुपये लीटर पर पहुंच गया, जबकि डीजल 12 पैसे महंगा होकर 89.76 रुपये लीटर हो गया।
वहीं, सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर में बिक रहा है। यहां पेट्रोल 113.49 रुपये और डीजल 98.24 रुपये 12 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा अगर हम कच्चे तेल की बात करें तो पिछले 24 घंटे के दौरान इसकी कीमतों में गिरावट आई है।
ब्लूमबर्ग एनर्जी के आंकड़ों के मुताबिक कच्चे तेल की कीमतों में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। डब्ल्यूटीआई का मार्च वायदा भाव घटकर 77.93 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 84.90 डॉलर प्रति बैरल पर है। इसमें दो फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। बावजूद इसके पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 254वें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।
ऐसे जानें शहर की कीमत
आपको जानकारी के लिए बता दें कि सरकारी तेल कंपनियां अपने ग्राहकों को एसएमएस के जरिए पेट्रोल-डीजल के दाम चेक करने की सुविधा देती हैं. बीपीसीएल ग्राहकों को 9223112222 पर RSP<डीलर कोड> भेजना होगा। वहीं, इंडियन ऑयल के ग्राहकों को 9224992249 पर RSP<डीलर कोड> भेजना होगा। फिर तेल कंपनियां अपने ग्राहकों को उस शहर की नई कीमत एसएमएस के जरिए भेजेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS