Petrol Diesel Price Today: भारत के पड़ोसी देशों में कम हैं पेट्रोल के दाम, यहां करें चेक

Petrol Diesel Price Today: भारत के पड़ोसी देशों में कम हैं पेट्रोल के दाम, यहां करें चेक
X
Petrol Diesel Price Today: भारत में बीते 11 दिनों से पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं। लेकिन इसकी बावजूद पेट्रोल के दामों ने आसमान छू लिया है।

Petrol Diesel Price Today: भारत में बीते 11 दिनों से पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं। लेकिन इसकी बावजूद पेट्रोल के दामों ने आसमान छू लिया है। दिल्ली में पेट्रोल 83.71 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 90.34 रुपये प्रति लीटर के करीब है। दूसरी तरफ दिल्ली कांग्रेस महिला नेता अल्का लाम्बा ने एक ट्वीट को रिट्वीट किया है। जिसमें भारत के पड़ोसी देशों में पेट्रोल के दाम कम दिख रहे हैं। ये फोटो एक न्यूज चैनल की है। साथ ही रिट्वीट करते हुए अल्का लाम्बा ने लिखा कि बहुत हुई मंहगाई की मार, नहीं चाहिए मोदी राज.... रहम....



ये हैं आज के पेट्रोल और डीजल के दाम, बीते 12 दिनों से स्थिर हैं तेल के दाम

तेल के दाम- पेट्रोल- डीजल

दिल्ली- 83.71- 73.87

मुंबई- 90.34- 80.51

चेन्नई- 86.51- 79.21

कोलकाता- 85.19- 77.44

भारत में पेट्रोल के दाम हर राज्य में वैट के मुताबिक अलग अलग हैं, लेकिन भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 90 रुपये पहुंच गए हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में पेट्रोल 47.70 रुपये लीटर बिक रहा है। वहीं श्रीलंका में पेट्रोल 63.40 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। बांग्लादेश में पेट्रोल 77.20 रुपये और नेपाल में 76.60 रुपये बिक रहा है। जबकि भारत में पेट्रोल के दाम 80 रुपये से ऊपर हैं। भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 90.30 रुपये हो गया है।


Tags

Next Story