भारत में जहां पेट्रोल के दाम 8 रुपये बढ़े, वहीं श्रीलंका और नेपाल में गिरे रेट, इन 7 देशों में है पेट्रोल की सबसे कम कीमत

भारत में कुछ जगहों को छोड़ दिया जाए तो करीब-करीब तमाम शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गए हैं। देश में प्रतिदिन पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे की बढ़ोत्तरी हो रही है। देश में चार अक्टूबर से लेकर 25 अक्टूबर तक पेट्रोल के औसत दाम में आठ रुपये से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे कि दुनिया में सबसे सस्ते रेट पर पेट्रोल बेचने वाले टॉप-सात देशों में इन दिनों महज 3 से 40 पैसे की ही बढ़ोतरी हुई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत भले ही बढ़ोत्तरी हो रही हो लेकिन पड़ोसी देशों श्रीलंका और नेपाल में पेट्रोल की दाम बढ़ने के बजाय घटे हैं।
पाकिस्तान में 3 सप्ताम में महज 4 रुपये 64 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल
वेबसाइट globalpetrolprices.com के ताजा डाटा के अनुसार पाकिस्तान में प्रति लीटर पेट्रोल के दाम 25 अक्टूबर 2021 को सिर्फ 59.27 भारतीय रुपये थी। वहीं 21 दिन पूर्व चार अक्टूबर को पाकिस्तान में 55.61 भारतीय रुपये प्रति लीटर पेट्रोल बेचा जा रहा था। यानी तीन सप्ताह में महज चार रुपये 64 पैसे की ही बढ़ोतरी हुई।
श्रीलंका समेत दूसरे देशों का जानें हाल
श्रीलंका में पेट्रोल के दाम चार अक्टूबर को 68.62 रुपये थी। यहां 25 अक्टूबर को 68.35 रुपये प्रति लीटर पर आ गई। इससे कहा जा सकता कि यहां पेट्रोल के दाम बढ़ने की जगह 27 पैसे घटे हैं। वहीं भूटान जैसे गरीब देश में भी पेट्रोल के दाम 4 अक्टूबर को महज 77 रुपये प्रति लीटर थे। 25 अक्टूबर को भूटान में पेट्रोल 81.54 रुपये प्रति लीटर पर पहुंचा। इससे पता चलता है कि 21 दिनों में भूटान में पेट्रोल की कीमत में 4.54 रुपये प्रति लीटर बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं नेपाल में 4 अक्टूर को प्रति लीटर पेट्रोल के दाम 81.51 रुपये पर थे व 25 अक्टूबर को नेपाल में पेट्रोल की कीमत 81.28 रुपये ही रह गई। यानी कि नेपाल में भी पेट्रोल की कीमत गिरी।
भारत के मामले में जानें
www.globalpetrolprices.com पर जारी डाटा के अनुसार चार अक्टूबर 2021 को भारत में पेट्रोल के औसत दाम प्रति लीटर 100 रुपये के करीब थे, ये 25 अक्टूबर तक 108.420 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए। यानी 21 दिनों के भीतर औसतन आठ रुपये से ज्यादा की बढ़ोत्तरी हुई।
इन सात देशों में रहा सबसे सस्ता पेट्रोल
1) वेनेजुएला में पेट्रोल के दाम आपकी सोच से भी कम है। यहां प्रति लीटर पेट्रोल के दाम बीते 4 अक्टूबर को 1.49 रुपये पर थे। वहीं 25 अक्टूबर को सामने आए रेट के आधार पर अभी यहां कोई रेट नहीं है।
2) सबसे सस्ता पेट्रोल के मामले में दूसरे स्थान पर ईरान बैठा हुआ है। ईरान में 4 अक्टूबर को प्रति लीटर पेट्रोल 4.46 रुपये था। वहीं 3 पैसे महंगा होकर 25 अक्टूबर को 4.49 रुपये पर पहुंचा है।
3) अंगोला में प्रति लीटर पेट्रोल के दाम चार अक्टूर को केवल 17.20 रुपये थी। पर 25 अक्टूबर को लगभग 3 रुपये महंगा होकर 20.10 रुपये पर पहुंचा।
4) अल्जीरिया में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 25.04 रुपये लीटर थी। 21 दिन में यहां सात पैसे बढ़े और 25.11 रुपये पर पहुंच गया।
5) कुवैत में प्रति लीटर पेट्रोल के दाम 4 अक्टूबर को 25.97 रुपये थे। 21 दिन में ये कीमत बढ़कर 26.13 रुपये पर पहुंची। सिर्फ 3 सप्ताज में सिर्फ 16 पैसे की बढ़े।
6) दुनिया में नाइजीरिया सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाले देशों में छठवें नंबर पर है। चार अक्टूबर को नाइजीरिया में प्रति लीटर पेट्रोल के दाम 29.93 रुपये थे व 25 अक्टूबर को यहां 21 पैसे की बढ़ोतरी के साथ प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 30.14 रुपये पर पहुंची।
7) सस्ता पेट्रोल बेचने में सातवां नबर तुर्कमेनिस्तान का है। यहां प्रति लीटर पेट्रोल के दाम चार अक्टूबर को 32.01 रुपये थे। 21 दिन में यहां पेट्रोल महज 10 पैसा महंगा हुआ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS