केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल का ऐलानः जल्द उपलब्ध होगी रेलवे की थीम पर बने रेस्टोरेंट की सुविधा

केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल का ऐलानः जल्द उपलब्ध होगी रेलवे की थीम पर बने रेस्टोरेंट की सुविधा
X
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने घोषणा की है कि यात्रियों को आकर्षित करने के लिए रेलवे की थीम पर बने रेस्टोरेंट की सुविधा शीघ्र ही कुछ नए स्टेशनों पर उपलब्ध की जाएगी।

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने घोषणा की है कि यात्रियों को आकर्षित करने के लिए रेलवे की थीम पर बने रेस्टोरेंट की सुविधा शीघ्र ही कुछ नए स्टेशनों पर उपलब्ध की जाएगी।

उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि रेलवे थीम पर बने रेस्टोरेंट लोगों के दिल में अपनी जगह बनाते हैं। कुछ रेलवे स्टेशन पर यह प्रयोग सफल रहा है। यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करने वाले रेलवे की थीम पर बने ऐसे रेस्टोरेंट की सुविधा शीघ्र ही कुछ नए स्टेशनों पर उपलब्ध की जाएगी।


दरअसल रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को बेहतरीन खाना उपलब्ध कराने के लिए रेल कोच रेस्टोरेंट शुरु किए जा रहे हैं। रेल कोच रेस्टोरेंट की सुंदरता और यहां मिलने वाले व्यंजन यात्रियों को आकर्षित कर रहे हैं।

इस तरह का रेल कोच रेस्टोरेंट अभी चेन्नई रेलवे स्टेशन पर शुरु किया गया है। लोग इसकी तरफ खूब आकर्षित हो रहे हैं। कूच बिहार रेलवे स्टेशन पर भी ऐसा ही एक रेस्टोरेंट बनकर तैयार है जिसे जल्द शुरू करने की तैयारी चल रही है। रेल कोच रेस्टोरेंट को किसी बड़े होटल की तरह एलईडी लाइट्स से सजाया गया है।

खबरों के मुताबिक इसी तरह का रेस्टोरेंट प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर शुरु करने की योजना पर भी काम चल रहा है। इस रेल कोच रेस्टोरेंट में पचास से साठ लोगों की पार्टी का भी आयोजन किया जा सकता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story