खुशखबरी: रेल मंत्री पीयूष गोयल की बड़ी घोषणा, हाईस्पीड Wi-Fi से जुड़े देश के 67 नए रेलवे स्टेशन

खुशखबरी: रेल मंत्री पीयूष गोयल की बड़ी घोषणा, हाईस्पीड Wi-Fi से जुड़े देश के 67 नए रेलवे स्टेशन
X
केंद्रीय रेल, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बड़ी घोषणा की है। गोयल ने कहा कि देशभर में 67 और रेलवे स्टेशनों को मुफ्त वाई-फाई युक्त बना दिया गया है।

केंद्रीय रेल, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बड़ी घोषणा की है। गोयल ने कहा कि देशभर में 67 और रेलवे स्टेशनों को मुफ्त वाई-फाई युक्त बना दिया गया है।

एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि अब टैक्सी बुक करें, दोस्तों के साथ चैट करें या रेलवे स्टेशनों पर तेज वाई-फाई का इस्तेमाल कर इंटरनेट ब्राउज करें। कल 67 नए स्टेशनों को वाई-फाई जोड़ा गया, जिससे देशभर में यह संख्या 3143 तक पहुंच गई है।



केंद्रीय रेलमंत्री ने ट्वीट में उन रेलवे स्टेशनों की सूची को जारी किया है जिन्हें फ्री वाई-फाई जोन बना दिया गया है। इस लिस्ट के मुताबिक देश के बारह राज्यों में 67 रेलवे स्टेशनों पर अब फ्री में तेज स्पीड वाले वाई-फाई का इस्तेमाल किया जा सकता है।

इस लिस्ट के मुताबिक आंध्रप्रदेश के मुलनूर, मुनगिलपट्टू, खैरातबाद, नेकलेस रोड, तडिकलापुडि, अदुरुपली, कृष्णापट्टनम, असम के छौतारा, फकीरग्राम जंक्शन, बिहार के चौरा, दादपुर, गिदौर, जीरादाई, छत्तीसगढ़ के मुरहिपर, परमालकसा, गुजरात के अदरी रोड, चोरवाड़ रोड, गोप जाम, जूनागढ़, लालपुर जाम, महुला और सावनी रेलवे स्टेशन पर फ्री वाई-फाई सुविधा शुरु की गई है।

इसके अलावा हरियाणा के इंचापुरी, झारखंड के बोडा, बरलंगा, कर्नाटक के तडवाल, बीजापुर, केरल के परपननगडी, मध्यप्रदेश के पीलीभीत, रतिखेड़ा, भिरंगी, दागरखेड़ी, मसाणगांव, हरदुआ, मझगांव फाटक, पटोहन, गढ़ा गुड्स शेड, नेखेरी रेलवे स्टेशनों वाई-फाई युक्त बनाया गया है।

साथ ही ओडिशा के सिकिर, पलिबा, सुकू, राजस्थान के लडनून, मरवाड़ बिठरी, रामवेंद्र, रामगंज मंडी, तमिलनाडु के नल्ली, एलमनूर, मन्नारगुडी, दीवितिपल्ली, उत्तर प्रदेश के सलाई बानवा, गौर, मुंडरवा, तिनिच, बक्कास, बरयारम, पश्चिम बंगाल के बामनहट, न्यू मल जंक्शन, लाबपुर, तुलिन, झालिदा, अकरा, बामनगची, गुमा, जादवपुर, नुंगी रेलवे स्टेशन को वाईफाई से जोड़ा गया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story