राहुल गांधी के ट्वीट पर पीयूष गोयल ने दिया दो टूक जवाब, याद दिलाया सोनिया गांधी का दावा

राहुल गांधी के ट्वीट पर पीयूष गोयल ने दिया दो टूक जवाब, याद दिलाया सोनिया गांधी का दावा
X
कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर एक अखबार की कटिंग को साझा किया है। साथ ही राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि बीमारी के 'बादल' छाए हैं, लोग मुसीबत में हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट कर भारतीय रेलवे को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी के ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दो टूक जवाब दिया है। साथ ही उन्होंने सोनिया गांधी के वादे की भी याद दिलाई है।

राहुल गांधी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए पीयूष गोयल ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा कि देश को लूटने वाले ही सब्सिडी को मुनाफ़ा बता सकते है। रेलवे ने राज्य सरकारों से ली गयी राशि से कहीं अधिक पैसा श्रमिक ट्रेनों को चलाने में लगाया है। अब लोग पूछ रहें हैं कि सोनिया जी के टिकट के पैसे देने के वादे का क्या हुआ?

राहुल गांधी ने किया यह ट्वीट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर एक अखबार की कटिंग को साझा किया है। साथ ही राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि बीमारी के 'बादल' छाए हैं, लोग मुसीबत में हैं, बेनिफ़िट ले सकते हैं - आपदा को मुनाफ़े में बदल कर कमा रही है ग़रीब विरोधी सरकार।

राहुल गांधी ने जो अखबार की कटिंग अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट की है उसमें लिखा है कि रेलवे ने श्रमिक ट्रेनों से जमकर कमाई की है। इसमें लिखा है रेलवे ने लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य पहुंचाने के लिए 428 करोड़ रुपए की कमाई की है।

Tags

Next Story