पीयूष गोयल बोले प्रवासी मजदूरों के लिए 1200 ट्रेनें रिजर्व, राज्य सरकारें इजाजत तो दें

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि प्रवासी मजदूरों के लिए 1200 ट्रेन तैयार हैं लेकिन राज्य सरकारें इसकी अनुमति नहीं दे रही हैं।रेल मंत्री पीयूष गोयल का कहन है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर 1200 ट्रेनें अन्य कामों से हटाकर सिर्फ प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए रिजर्व कर दी गई हैं। जिससे रोज हम 300 ट्रेनें शुरू कर सकते हैं।
यूपी-बिहार को अबतक 600 ट्रेने रवाना
लेकिन कई ऐसे राज्य हैं जैसे पश्चिम बंगाल, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड जहां से बहुत ही कम ट्रेनों के लिए परमिशन मिल रही है। उत्तर प्रदेश और बिहार को देखिए जहां क्रमशः अभी तक 400 और 200 ट्रेनें रवाना हो चुकी हैं। ये अपने कामगारों की सुविधा का पूरा ध्यान रख रहे हैं।
वित्त मंत्री अर्थव्यवस्था को बूस्ट करने के लिए सरी खेप की घोषणाएं कीं
इसके अलावा रेल मंत्री ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारतीय अर्थव्यवस्था को बूस्ट करने और प्रवासी मजदूरों, गरीब, मध्यम परिवारों, किसानों और रेहड़ी-ठेले वालों के हाथ मजबूत करने और गुड्स-सर्विसेज़ की डिमांड को बूस्ट करने के लिए दूसरी खेप की घोषणाएं कीं।
पश्चिम बंगाल सरकार पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल की ममता सरकार राज्य के प्रवासियों को घर लौटने के लिए सुविधाएं नहीं दे रही है। ममता सरकार ने मात्र सात विशेष श्रमिक ट्रेनों की अनुमति दी है, जबकि उत्तर प्रदेश ने अभी तक ऐसी 400 ट्रेनों के लिए मंजूरी दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS