केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बोले- ये एग्रीमेंट भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मित्रता और एकता का प्रतीक बनेगा

भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग (India-Australia Economic Cooperation) और व्यापार समझौते पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal) ने शनिवार को बयान दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा कि लोगों को उम्मीद नहीं थी कि विकसित देशों के साथ भारत फ्री ट्रेड एग्रीमेंट कर पाएगा।
लोगों के साथ भारत के बहुत अच्छे संबंध हैं
ये एक ऐसा देश है जहां के लोगों के साथ भारत के बहुत अच्छे संबंध हैं, हम दोनों एक-दूसरे की मदद करते हैं। केंद्रीय मंत्री (Union Minister) ने आगे कहा कि वहां से जो कच्चा माल (Raw Material) आता है वो भारत (India) में उत्पादन को बढ़ाने के लिए अच्छा है। शुरुआती संकेत बताते हैं कि 10 लाख से अधिक लोगों को इससे काम के अवसर अगले 4-5 सालों में मिलेंगे और आगे चलकर और बढ़ेंगे।
हमारे लाखों युवा-युवती वहां पढ़ रहे हैं
इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमारे लाखों युवा-युवती वहां पढ़ रहे हैं, उन सबके लिए एक तरह से वर्क वीजा (Work Visas) को कानूनी (Low) तौर पर इस एग्रीमेंट (Agreement) के द्वारा कंफर्म किया गया है। ये एग्रीमेंट भारत और ऑस्ट्रेलिया (India And Australia) के बीच मित्रता और एकता का प्रतीक बनेगा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते से अलग पांच सालों में द्विपक्षीय व्यापार को मौजूदा 27 बिलियन डॉलर से करीब 45 से 50 बिलियन डॉलर तक ले जाने की आशंका है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS