रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शेयर की गुजरात के एक रेलवे स्टेशन की वेटिंग रूम की फोटो, यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शेयर की गुजरात के एक रेलवे स्टेशन की वेटिंग रूम की फोटो, यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट
X
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें उन्होंने गुजरात में अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम की फोटो शेयर करते हुए कमेंट में चुटकी ली है।

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें उन्होंने गुजरात में अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम की फोटो शेयर करते हुए कमेंट में चुटकी ली है।

पीयूष गोयल ने पोस्ट करते हुए तस्वीर पर लिखा कि आप यकीन करो या ना करो, लेकिन है ये अहमदाबाद, गुजरात के रेलवे स्टेशन का वेटिंग रूम। वहीं तस्वीर पर लिखा कि ये अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर वेटिंग रुम नहीं ये फाइव स्टार होटल है। क्योंकि रेलवे स्टेशन कहूंगा तो आप यकीन नहीं करोगे।

तस्वीर शेयर करने के बाद आम लोगों ने भी पीयूष गोयल के ट्वीट पर जमकर कमेंट करे। एक यूजर ने लिखा कि क्या ये वेटिंग रूम आम आदमी के लिए है या नेताओं के लिए? तो वहीं दूसरी यूजर ने लिखा कि सर जी मैं जरूर यकीन करूंगी। क्योंकि अगस्त में मैंने गुवाहाटी स्टेशन की साफ सफाई और वेटिंग रुम को वर्ल्ड क्लास मेनटेन देखा है। आपने रेलवे की काया ही पलट दी है।


पीयूष गोयल रेलवे की एक नई तस्वीर पेश करने की कोशिश में लगे हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ रेलवे द्वारा निजी तेजस एक्सप्रेस सेवा शुरू हो गई है। दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस के बाद अब अहमदाबाद और मुंबई के बीच ट्रेन चलेगी। इस ट्रेन का टिकट काफी सस्ता है, रिफंड की सुविधा है, स्नैक्स और आधुनिक टॉयलेट समेत कई सुविधाए हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story