कन्नौज में पीयूष जैन के पुश्तैनी घर के बेसमेंट में हुई जांच, 2000 रुपये के नोटों के साथ मिले 8 बोरे

उत्तर प्रदेश के कन्नौज (Kannauj) में बड़े कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain) के घर, ऑफिस और पुश्तैनी मकान पर आयकर विभाग (UP IT Riad) ने छापेमारी की है, जो अभी भी जारी है। कन्नौज में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से 257 करोड़ बरामद हो चुके हैं। इतना ही नहीं उनके घर में बेसमेंट की जानकारी के बाद वसूली की यह राशि और बढ़ सकती है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 10 करोड़ रुपये की बरामदगी हो चुकी है।
पीयूष जैन के कारोबारी ठिकानों और परिसरों से आईटी एजेंसियों ने संयुक्त छापेमारी के दौरान बेहिसाब नकदी की जानकारी मिली है। छापे के दौरान 8 बोरों के साथ 2000 रुपये को नोट मिले हैं। कन्नौज में व्यवसायी के पैतृक घर से एक बैग भी मिला है। खबरों के मुताबिक, जैन के घर को सील कर दिया गया है, जबकि आईटी अधिकारियों की भारी मौजूदगी के बीच तलाशी जारी है। सूत्रों का कहना है कि छापेमारी में और नकदी मिलने की संभावना है।
हालांकि, छापे और जब्ती की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर जानकारी देते हुए कहा कि बीते गुरुवार से कानपुर, गुजरात और मुंबई में जैन के कई परिसरों में छापेमारी शुरू हुई थी, जो अभी तक जारी है।
आयकर विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, कन्नौज में दो दिन की कड़ी मशक्कत के बाद विजिलेंस टीम को पीयूष जैन के आवास से भी भारी रकम मिली है और वहां एक नोट गिनने की मशीन भी मिली है। जैन के घर में बोरे, गत्ते और दीवानों में नोट रखे हुए मिले। जहां से 2000 रुपये और 500 रुपये के नोट बरामद हुए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS