पीएल पुनिया का प्रधानमंत्री पर बड़ा हमला, बोले नाथूराम गोडसे ने भी पहले गांधी जी के पैर छुए और बाद में की थी हत्या

पीएल पुनिया का प्रधानमंत्री पर बड़ा हमला, बोले नाथूराम गोडसे ने भी पहले गांधी जी के पैर छुए और बाद में की थी हत्या
X
पुनिया ने कहा कि मैंने भाजपा-आरएसएस की विचारधारा को बताया है। प्रधानमंत्री और सरकार संविधान पर हमला कर रही है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। साथ ही उन्होंने यह भी कि मैंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयं संघ (आरएसएस) की विचारधारा को बताया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पीएल पुनिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जब प्रधानमंत्री 2019 में दूसरी बार आए थे तो उन्होंने संविधान के ऊपर माथा टेका था। 2014 में जब संसद में पहली बार आए थे तो उसकी सीढ़ी के ऊपर माथा टेका था। नाथूराम गोडसे ने भी पहले गांधी के पैर छुए थे और उसके बाद उन्हें गोली मारी थी।

गोडसे ने सबसे पहले गांधी जी के पैर छुए

पुनिया ने आगे कहा कि मैंने भाजपा-आरएसएस की विचारधारा को बताया है। प्रधानमंत्री और सरकार संविधान पर हमला कर रही है। संविधान स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा तैयार किया गया था। लेकिन ये वे लोग हैं जिन्होंने संविधान की प्रतियां जला दी थीं, आज वे नमन कर रहे हैं। गोडसे ने सबसे पहले गांधी जी के पैर छुए और फिर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। इस नाटक को सभी जानते हैं।

Tags

Next Story