Coronavirus India Update : पीएम केयर फंड से लड़ी जाएगी कोरोना के खिलाफ जंग? सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

दुनियाभर के देशों के सामने आर्थिक संकट पैदा करने वाले कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ भारत मजबूती के साथ जंग लड़ रहा है, लेकिन सियासत इसमें बाधा बनी है। कई राज्य केंद्र सरकार पर कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) और मेडिकल ऑक्सीजन (Medical Oxygen) जैसे जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने में भेदभाव बरतने का आरोप लगा रहे हैं। इस बीच सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में भी एक याचिका दाखिल की गई है, जिसमें कोरोना संकट के दौरान मेडिकल उपकरणों की खरीदारी पीएम केयर फंड (PM Care Fund) से कराने के लिए केंद्र सरकार को निर्देशित करने की अपील है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक याचिकाकर्ता का कहना है कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन की खरीद, ऑक्सीजन प्लांट और अन्य आवश्यक वस्तुओं को जुटाने के लिए केंद्र सरकार को पीएम केयर फंड इस्तेमाल करने के लिए निर्देशित किया जाना चाहिए। इस याचिका पर आज सुनवाई हो सकती है।
A plea has been filed in the Supreme Court seeking directions to utilise PM CARES Fund to procure #COVID19 vaccine, install oxygen plants and other essential equipment. pic.twitter.com/TapftmigVF
— ANI (@ANI) May 15, 2021
केंद्र भेजेगा सभी राज्यों को वैक्सीन
उधर, केंद्र सरकार की ओर से बताया गया है कि तमाम राज्यों को मई 31 तक के लिए 191.99 लाख कोरोना वैक्सीन मुफ्त में दी जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फ्री वैक्सीन 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग और फ्रंटलाइंस वर्कर्स के लिए है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राज्यों को इस आदेश के बारे में पहले से सूचित किया जा रहा है ताकि वो मजबूत रणनीति बनाकर वैक्सीन का सही इस्तेमाल सुनिश्चित कर सकें।
बता दें कि रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) की ओर से तैयार ऑक्सीकेयर सिस्टम को भी केंद्र से मंजूरी मिल गई है। केंद्र ने इसके लिए डेढ़ लाख इकाइयों की खरीद को मंजूरी दी है। इस पर 322.5 करोड़ की लागत आएगी, जिसका भुगतान पीएम केयर फंड के तहत ही होना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS