PM Modi ने गुजरात के अतीत को किया याद, बोले- गोधरा की हृदयविदारक घटना से...

Vibrant Gujarat Global Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के अहमदाबाद में साइंस सिटी में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 20 साल पूरे होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने गुजरात में 2001 में आए भीषण भूकंप, गोधरा कांड समेत कई मुद्दों का जिक्र किया।
20 साल पहले हमने एक छोटा सा बीज बोया: PM
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 20 साल पहले हमने एक छोटा सा बीज बोया था, आज वह इतना विशाल वट-वृक्ष बन गया है। बरसों पहले मैंने कहा था कि वाइब्रेंट गुजरात सिर्फ ब्रांडिंग का आयोजन भर नहीं है बल्कि इससे बढ़ कर बॉन्डिंग का आयोजन है। यह बॉन्ड मेरे और गुजरात के सात करोड़ नागरिकों और उनके सामर्थ्य के साथ जुड़ा हुआ है।
स्वामी विवेकानंद को किया याद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए कहा, आज मुझे स्वामी विवेकानंद की बात याद आ रही है। हर काम को तीन चरणों से गुजरना पड़ता है। पहले लोग इसका उपहास उड़ातें है, फिर विरोध करते हैं, बाद में उसे स्वीकार कर लेते हैं। पीएम ने गुजरात में आए भीषण भूकंप और गोधरा का जिक्र करते हुए कहा कि 2001 में आए भीषण भूकंप से भी पहले गुजरात लंबे समय तक अकाल की स्थिति से जूझ रहा था। उस दौरान भूकंप से लाखों लोग प्रभावित हुए। इस बीच एक और घटना घटी गोधरा की हृदयविदारक घटना हुई और उसके बाद गुजरात हिंसा की आग में जल उठा।
दुनिया में गुजरात को बदनाम करने की साजिश की गई
पीएम मोदी ने आगे कहा कि जो लोग एजेंडा लेकर चलते थे, वे उस समय भी घटनाओं का अपने तरीके से आकलन करने में जुटे हुए थे। पीएम ने कहा, ये कहा गया कि गुजरात से युवा, व्यापारी, उद्योग सब पलायन कर जाएंगे। दुनिया में गुजरात को बदनाम करने की साजिश रची गई। कहा गया गुजरात कभी अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पाएगा। उस संकट में मैंने संकल्प लिया कि चाहे परिस्थितियां जैसी भी हों, गुजरात को इससे बाहर निकालकर रहूंगा।
#WATCH जो लोग एजेंडा लेकर चलते थे वे उस समय भी घटनाओं का अपने तरीके से आंकलन करने में जुटे हुए थे। कहा गया कि गुजरात से युवा, व्यापारी, उद्योग सब पलायन कर जाएंगे... दुनिया में गुजरात को बदनाम करने की साजिश रची गई। कहा गया गुजरात कभी अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पाएगा। उस संकट में… https://t.co/6HDtgNcMGr pic.twitter.com/i0M6eQoros
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 27, 2023
कार्यक्रम में शामिल होने से पहले साइंस सिटी पहुंचे PM
बता दें कि कार्यक्रम में शामिल होने से पहले पीएम मोदी अहमदाबाद के साइंस सिटी पहुंचे। इस दौरान गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में इंडस्ट्री ग्रुप्स, व्यापार और वाणिज्य के क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों, युवा उद्यमियों, उच्च और तकनीकी शिक्षा महाविद्यालयों के छात्रों सहित अन्य लोग भी शामिल हुए। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरुआत 2003 में की थी। उस समय नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे।
ये भी पढ़ें:- राजस्थान के मंत्री राजेंन्द्र यादव के घर पर ED की रेड, 9 घंटे तक चली कार्रवाई, अब मंत्री ने दिया बड़ा बयान
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS