खुशखबरी! रिटायरमेंट की उम्र और पेंशन की राशि में होगी बढ़ोत्तरी, जानिए सरकार का नया प्लान

Universal Pension System: केंद्र सरकार (central government) कर्मचारियों (employees) को जल्द ही एक खुशखबरी देने जा रही है। आने वाले समय में रिटायरमेंट की उम्र (retirement age) और पेंशन की राशि (pension amount) में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है। प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार समिति ( PM Economic Advisory Committee) की ओर से एक प्रस्ताव जारी करते हुए लोगों के काम करने की उम्र को बढ़ाने और यूनिवर्सल पेंशन सिस्टम (Universal Pension System) को लागू करने की बात कही गई है।
आर्थिक सलाहकार सीमित की रिपोर्ट में सुझाव देते हुए कहा गया है कि कर्मचारियों को हर महीन कम से कम 2000 रुपये की पेंशन दी जानी चाहिए। आर्थिक सलाहकार समिति ने देश के वरिष्ट नागरिकों के लिए बेहतर व्यवस्था करने के लिए सिफारिश की है। रिपोर्ट में केंद्र और राज्य सरकारों को कौशल विकास को लेकर नीतियां बनाने के सुझाव भी दिए गए हैं। इन नीतियों के अंतर्गत असंगठित, दूरदराज और ट्रेनिंग हासिल करने के लिए संसाधनों से जूझ रहे लोगों को भी शामिल करना चाहिए। सामाजिक सुरक्षा प्रणाली पर दबाव को कम करने के लिए कामकाजी उम्र को बढ़ाने के लिए रिटायरमेंट की उम्र में बढ़ोतरी करना बेहद जरूरी है। साथ ही रिपोर्ट में 50 वर्ष से अधिक उम्र के कर्मचारियों के स्किल डेवलमेंट पर काम करने की बात भी कही गई है।
आंकड़ो की जुबानी
वर्ल्ड पॉपुलेशन प्रोस्पेक्टस 2019 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2050 तक भारत में करीब 32 करोड़ सीनियर सिटीजन हो जाएंगे। इसका सीधा सा मतलब है कि देश के आबादी के करीब 19.5 फीसदी लोगों सेवानिवृत्त की कैटेगरी में आ जाएंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2019 में देश की कुल आबादी के 10 फीसदी व्यक्ति (14 करोड़ लोग) वरिष्ठ नागरिकों की श्रेणी में हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS