PM Kisan 10th Installment: नए साल पर किसानों को मिलेगा तोहफा, पीएम किसान निधि की 10वीं किश्त होगी जारी

नए साल पर किसानों (Farmers) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान निधि की 10वीं किश्त जारी करने जा रही हैं। पीएम नरेंद्र मोदी एक जनवरी 2022 को दोपहर साढ़े 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत वित्तीय लाभ की 10वीं किस्त जारी करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नए साल पर 10 करोड़ किसान परिवारों के बैंक खाते में 20,000 करोड़ रुपये ट्रांसफऱ किए जाएंगे। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक किसानों के बैंक खाते में 1.6 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किया जा चुका हैं।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी किसानों से आवेदन पत्र के साथ एक संशोधित घोषणा पत्र भी लिया जाएगा। धोखाधड़ी पर लगाम लगाने के लिए यह फैसला लिया गया है। वहीं मृतक किसानों के नाम भी योजना के लाभार्थियों की सूची से हटा दिए जाएंगे। हालांकि, इस बार सरकार ने कहा कि KYC जरूरी होगी। तभी किसानों के खाते में सीधा पैसा आएगा।
बता दें कि केंद्र सरकार सीधे किसानों को उनके बैंक खातों में वित्तीय सहायता के रूप में सालाना 6,000 रुपये ट्रांसफर करती हैं। कोरोना संक्रमण के बाद अब सरकार ने इस योजना के कुछ नियमों में बदलाव करने का फैसला किया है। योजना के दिशा-निर्देशों से स्पष्ट है कि एक फरवरी 2021 के बाद केवल वही किसान इस योजना का लाभ मिलेगा, जो उत्तराधिकार के आधार पर किसान बने हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS