Video: PM मोदी ने प्रगति मैदान टनल का किया उद्घाटन, दिया स्वच्छता का संदेश

दिल्ली के प्रगति मैदान पर पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना का उद्घाटन किया। साथ ही यहां से देशवासियों को स्वस्छता का संदेश भी दिया। पीएम ने उद्घाटन के बाद एक जनसभा को संबोधित किया और कहा कि आज दिल्ली को केंद्र सरकार से आधुनिक बुनियादी ढांचे का एक बहुत ही सुंदर गिफ्ट मिला है। इतने कम समय में इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर तैयार करना आसान नहीं था। जिन सड़कों के चारों ओर यह कॉरिडोर बना है, वे दिल्ली की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी ने प्रगति मैदान पर एक सुरंग और 5 अंडरपास का उद्घाटन किया है। इन सभी रास्तों को आज से लोगों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। 920 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पूरी की गई। इस परियोजना का उद्देश्य ट्रैफिक जाम निजात दिलाना था। यह कॉरिडोर 6 लेन का है। प्रगति मैदान की सुरंग रिंग रोड, इंडिया गेट और पुराना किला रोड से जुड़ी है।
प्रगति मैदान टनल में कूड़ा करकट और खाली बोतल बीनते हुए दिखाई दिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/L9rWKTbLsY
— Anuj Kumar Bajpai (@AnujBajpai_) June 19, 2022
लेकिन इसी दौरान पीएम नरेंद्र मोदी उद्घाटन के बाद टनल का निरीक्षण करते नजर आए। इस दौरान उन्होंने सड़क पर पड़ी खाली बोतल और एक गुटके का एक खाली पैकेट मिला। जिसे उन्होंने उठाया और कूड़ेदान में जाकर फेंक दिया। पीएम ने स्वच्छता का संदेश इस टनल से दिया है। पीएम ने जनसभा के दौरान कहा कि भारत सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम कर रही है कि देश की राजधानी में विश्व स्तरीय आयोजनों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं, प्रदर्शनी हॉल हों। पिछले वर्ष मुझे रक्षा परिसर का उद्घाटन करने का भी अवसर मिला था। यह हमारे देश का दुर्भाग्य है कि कई अच्छे काम, अच्छे उद्देश्य से किए गए काम राजनीति के रंग में फंस जाते हैं।
पीएम ने कहा कि पिछले 8 सालों में हमने दिल्ली-एनसीआर की समस्याओं के समाधान के लिए अभूतपूर्व कदम उठाए हैं। पिछले 8 सालों में दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो सेवा का विस्तार 193 किमी से 400 किमी हो गया है। गतिशक्ति मास्टरप्लान ही सबको साथ लेकर चलने का, सबको विश्वास में लेने का, सबका प्रयास करने का एक मात्र उपाय है। किसी भी प्रोजेक्ट में देरी न हो, सभी विभाग सद्भाव से काम करें, हर विभाग को पूरी जानकारी हो, इसी सोच ने गति पैदा की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS