Sankalp Saptah: पीएम मोदी के 'मन की बात', बोले- सरकार सब कर लेगी इस सोच से हमें बाहर आना है

Sankalp Saptah: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी की शनिवार को दिल्ली के भारत मंडपम में देश में आकांक्षी ब्लॉकों के लिए 'संकल्प सप्ताह' नामक एक अद्वितीय सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत की। इस कार्यक्रम में शामिल हुुए लोगों को पीएम मोदी ने धन्यवाद दिया। पीएम ने 'संकल्प सप्ताह' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम में ब्लॉक पंचायतों की बहुत बड़ी भूमिका होती है। जब हर ग्राम पंचायत काम तेजी से करेगी तो ही हर ब्लॉक का विकास तेजी से होगा। जो लोग इस मिशन से जुड़े हैं, मैं सभी लोगों को बधाई देता हूं, धन्यवाद देता हूं।
सर्वांगीण विकास पर बोले पीएम
प्रधानमंत्री ने देश के चौमुखी विकास का जिक्र करते हुए कहा, "आकांक्षी जिला प्रोग्राम के लिए हमने बहुत ही सरल रणनीति से काम किया है क्योंकि सर्वांगीण विकास, सर्व-स्पर्शी विकास, सर्व-हितकारी विकास ये अगर हम नहीं करते हैं, तो आंकड़े भले संतोष भी दें, लेकिन मूलत: परिवर्तन संभव नहीं होता है। इसलिए आवश्यक है कि ग्रासरूट पर परिवर्तन करते हुए हमें आगे बढ़ना है।"
समाज की शक्ति सबसे बड़ी शक्ति होती है: PM
प्रधानमंत्री ने समाज को एकजुटता की बात करते हुए बोले, " सरकार ही सब कर लेगी इस सोच से हमें बाहर आना है, समाज की शक्ति सबसे बड़ी शक्ति होती है। जिन-जिन ब्लॉक्स या जिलों में समाज को जोड़ने की ताकत है, मेरा अनुभव है, वहां परिणाम जल्दी मिलते हैं। यही कारण है कि आज स्वच्छता के अभियान ने अपनी जगह बना ली है और एक वातावरण बन गया है कि गंदगी नहीं करनी है।" बता दें कि बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो सरकार की पॉलिसी या विकास कार्य को लेकर ये धारणा रखते हैं कि ये सरकार का काम है। सरकार को छोटी से छोटी चीजों पर ध्यान देना चाहिए। इसी को लेकर पीएम मोदी ने ये बात कही।
G20 शिखर सम्मेलन का किया जिक्र
पीएम मोदी ने कहा, "अभी जो लोग भारत मंडपम आए हैं, वो देश के दूर-सुदूर गांवों की चिंता करने वाले लोग हैं। आखिरी छोर पर बैठे हुए परिवार की चिंता करने वाले लोग हैं। उनकी भलाई के लिए योजनाओं को आगे बढ़ाने वाले लोग हैं और इसी महीने यहां वो लोग भी बैठे थे, जो दुनिया को दिशा देने का काम करते थे।"
पीएम ने दिल्ली में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन का याद दिलाते हुए कहा, "भारत मंडपम, जहां विश्व नेता वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एकत्र हुए थे, अब उन व्यक्तियों की मेजबानी कर रहा है, जो जमीनी स्तर पर बदलाव लाते हैं। मेरे लिए यह शिखर सम्मेलन G20 शिखर सम्मेलन जितना ही महत्वपूर्ण है।"
ये भी पढ़ें:- Sankalp Saptah: PM Modi संकल्प सप्ताह का करेंगे शुभारंभ, देश में अलग-अलग थीम पर होंगे कार्यक्रम
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS