कोरोना वैक्सीन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- सफलता के करीब भारत, पढ़ें पूरा भाषण

कोरोना वैक्सीन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- सफलता के करीब भारत, पढ़ें पूरा भाषण
X
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि अभी अन्य देशों की कई वैक्सीन के नाम हम बाज़ार में सुन रहे हैं। लेकिन दुनिया की नजर कम कीमत वाली, सबसे सुर​क्षित वैक्सीन पर है और इसलिए पूरी दुनिया की नज़र भारत पर भी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस पर सर्वदलीय बैठक को संबोधित किया है। इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, गुलाम नबी आजाद के अलावा अन्य नेता मौजूद रहे। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक को संबोधित करते हुए कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा बयान दिया है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि अभी अन्य देशों की कई वैक्सीन के नाम हम बाज़ार में सुन रहे हैं। लेकिन दुनिया की नजर कम कीमत वाली, सबसे सुर​क्षित वैक्सीन पर है और इसलिए पूरी दुनिया की नज़र भारत पर भी है।

करीब 8 ऐसी संभावित वैक्सीन हैं जो ट्रायल के अलग-अलग चरण में हैं और जिनका उत्पादन भारत में ही होना है। भारत की अपनी 3 वैक्सीन का ट्रायल अलग-अलग चरणों में है। विशेषज्ञ ये मान रहे हैं कि वैक्सीन के लिए बहुत ज़्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। माना जा रहा है कि अगले कुछ हफ़्तों में कोरोना की वैक्सीन तैयार हो जाएगी। जैसे ही वैज्ञानिकों की हरी झंडी मिलेगी भारत में टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि केंद्र सरकार वैक्सीन की कीमत को लेकर राज्य सरकारों के साथ बातचीत कर रही है। वैक्सीन की कीमत को लेकर फैसला जन स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए किया जाएगा। राज्य सरकारों की इसमें पूरी सहभागिता होगी। इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने एक खास सॉफ्टवेयर बनाया है, को-विद। जिसमें आम लोग कोरोना वैक्सीन से उपलब्ध स्टॉक और उससे जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध रहेगी।

एक नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप भी बनाया गया है। इस ग्रुप में केंद्र के लोग, राज्य सरकारों के लोग और एक्सपर्ट हैं। कोरोना वैक्सीन के वितरण पर यही ग्रुप सामूहिक रूप से फैसला लेगा। वैक्सीन पहले बुजुर्गों, कोरोना वॉरियर्स, अधिक बीमार लोगों को दी जाएगी।

Tags

Next Story