Prarambh: पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रारम्भ स्टार्टअप इंडिया इंटरनेशनल समिट को किया संबोधित, बोले- भारत दुनिया के सबसे बड़े Startup इको सिस्टम में शामिल

Prarambh: पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रारम्भ स्टार्टअप इंडिया इंटरनेशनल समिट को किया संबोधित, बोले- भारत दुनिया के सबसे बड़े Startup इको सिस्टम में शामिल
X
Prarambh: पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को प्रारम्भ स्टार्टअप इंडिया इंटरनेशनल समिट संबोधित किया। अब भारत दुनिया के सबसे बड़े स्टार्टअप इको सिस्टम में शामिल है।

Prarambh: पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को प्रारम्भ स्टार्टअप इंडिया इंटरनेशनल समिट संबोधित किया। अब भारत दुनिया के सबसे बड़े स्टार्टअप इको सिस्टम में शामिल है। पीएम मोदी ने कहा कि 41,00 से ज्यादा स्टार्टअप जिनमें आईटी से जुड़े 5,700- 3600 हेल्थ सेक्टर के स्टार्टअप और कृषि क्षेत्र में 1700 स्टार्टअप हैं। ये स्टार्टअप बिजनस का डिमोग्राफिक चरित्र बदल रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रारम्भ स्टार्टअप इंडिया इंटरनेशनल समिट को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि पहले स्टार्टअप्स के बारे सुनकर लोग पूछते थे कि आप नौकरी क्यों नहीं कर लेते? लेकिन अब लोग कहते हैं कि नौकरी करने की जगह आप स्टार्टअप क्यों नहीं खड़ा कर लेते।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले अगर कोई युवा स्टार्टअप शुरू करता था तो लोग कहते कि तुम नौकरी क्यों नहीं करते। स्टार्टअप क्यों? लेकिन अब लोग कहते हैं कि नौकरी ठीक है परन्तु स्टार्टअप क्यों नहीं शुरू करते। ये बदलाव बिम्सटेक देशों की बहुत बड़ी ताकत है। पीएम मोदी स्टार्टअप इंडिया मूवमेंट अपने सफल 5 साल पूरे कर रहा है। आज ही भारत ने कोरोना के खिलाफ ऐतिहासिक सबसे बड़ी वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू की है। ये दिन हमारे वैज्ञानिकों, युवाओं और हमारे उधमियों की क्षमताओं और हमारे डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों के परिश्रम और सेवाभाव का साक्षी है।

पीएम मोदी ने कहा कोरोना के खिलाफ लड़ाई से लेकर, वैक्सीन बनाने तक हम सबके जो अनुभव रहे हैं, अपने उन अनुभवों के साथ आज बिम्सटेक देशों के हमारे युवा और उद्यमी इस प्रारंभ समिट में शामिल हो रहे हैं। इसलिए ये समिट और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।

पीएम मोदी ने कहा कि हम एक हजार करोड़ रुपये के स्टार्टअप इंडिया सीड फंड लॉन्च कर रहे हैं, ये देश में नए स्टार्टअप्स को आगे बढ़ने में मदद करेगा। हम एक स्टार्टअप सिस्टम क्रिएट करना चाह रहे हैं जिसका मंत्र होगा, 'युवाओं का, युवाओं के द्वारा, युवाओं के लिए। भारत के 80 फीसदी ज़िले स्टार्टअप मिशन से जुड़े, सदाबहार खाद्य एवं कृषि क्षेत्र में अपार संभावनाएँ, भारत आज स्टार्ट अप की स्पिरिट से काम कर रहा है, भारत हर क्षेत्र में पुराने बैरियर तोड़ रहा है।

Tags

Next Story