फाइनेंशियल सेक्टर से बोले पीएम मोदी, आत्मनिर्भर भारत छोटे-छोटे शहरों और गांवों के लोगों से बनेगा

फाइनेंशियल सेक्टर से बोले पीएम मोदी, आत्मनिर्भर भारत छोटे-छोटे शहरों और गांवों के लोगों से बनेगा
X
पीएम नरेंद्र मोदी ने बजट में हुए सुधार को लेकर फाइनेंशियल सेक्टर को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि देश में कोई भी डेपोडिटर हो या कोई भी इवेस्टर, दोनों ही ट्रस्ट और ट्रांसपेरेंसी अनुभव करें, ये हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने बजट 2021 में हुए सुधार को लेकर फाइनेंशियल सेवा सेक्टर को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत छोटे-छोटे शहरों और गांवों के लोगों के परिश्रम से बनेगा। देश के फाइनेंशियल सेक्टर को लेकर सरकार का विजन बिल्कुल साफ है।

आगे कहा कि देश में कोई भी डेपोडिटर हो या कोई भी इवेस्टर, दोनों ही ट्रस्ट और ट्रांसपेरेंसी अनुभव करें, ये हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। देश की वित्तीय व्यवस्था चलती हुई अगर किसी एक बात पर टिकी हुई है तो वो है। विश्वास अपनी कमाई की सुरक्षा का, विश्वास निवेश के फलने फूलने का, विश्वास देश के विकास का।

आगे कहा कि सामान्य परिवारों की कमाई की सुरक्षा गरीब तक सरकारी लाभ की प्रभावी और लीकेज फ्री डिलीवरी, देश के विकास के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े निवेश को प्रोत्साहन, ये सभी हमारी प्राथमिकता है। आत्मनिर्भर भारत सिर्फ बड़े उद्योगों या बड़े शहरों से नहीं बनेगा। बल्कि आत्मनिर्भर भारत छोटे-छोटे शहरों के, गांवों के लोगों के परिश्रम से बनेगा। आत्मनिर्भर भारत किसानों से, कृषि उत्पादों को बेहतर बनाने वाली इकाइयों से बनेगा।

Tags

Next Story