G20 Summit: PM मोदी ने डेवलपमेंट मिनिस्टर्स मीटिंग को किया संबोधित, कही ये बड़ी बात

G20 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को वाराणसी में हो रही जी-20 डेवलपमेंट मिनिस्टर्स मीटिंग (Development Ministers Meeting) वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि काशी सदियों से ज्ञान, चर्चा, संस्कृति और अध्यात्म का केंद्र रहा है। इसमें भारत की विविध विरासत का सार नजर आता है और यह देश की तमाम जगहों के लोगों के लिए रूपांतरण बिंदु के रूप में कार्य करता है।
पीएम बोले- विकास एक अहम मुद्दा
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि मुझे खुशी है कि जी-20 (G-20) का विकास एजेंडा काशी (Kashi) तक भी पहुंच चुका है। वैश्विक दक्षिण के लिए विकास बेहद ही अहम मुद्दा है। साथ ही, कहा कि विकास को बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। हम सतत विकास के टारगेट को पीछे नहीं जाने दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें यह ध्यान रखना है कि इस लक्ष्य को हासिल करने में कोई भी पीछे ना छूट जाए, सभी को साथ लेकर आगे बढ़ना है।
#WATCH | Our efforts must be comprehensive, inclusive, fair and sustainable. In India, we have made efforts to improve people's lives in more than 100 aspirational districts which were pockets of underdevelopment: Prime Minister Narendra Modi while addressing the G20 Development… pic.twitter.com/WJpjcJqlvx
— ANI (@ANI) June 12, 2023
Also Read: PM Modi और बाइडेन की बीच इन मुद्दों पर होगी बात, जानें व्हाइट हाउस ने क्या बताया
पीएम मोदी (PM Modi) बोले कि हमारे प्रयास व्यापक, समावेशी, निष्पक्ष और टिकाऊ होने चाहिए। भारत में, हमने 100 से अधिक आकांक्षी जिलों में लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के प्रयास किए हैं, जो पूरी तरह से विकास (Develpoment) के क्षेत्र से बाहर थे। पीएम ने इन मुद्दों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत में नदियों और पेड़ों का सम्मान किया जाता है। वहीं, बोले कि लैंगिक समानता भी बेहद जरूरी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने तकनीक (Technology) के मुद्दे पर जोर देते हुए कहा कि टेक्नोलॉजी का लोकतंत्रीकरण (Democratization) करना बेहद ही जरूरी है। भारत में, डिजिटलीकरण से बेहद ही क्रांतिकारी बदलाव आया है। साथ ही, कहा कि भारत भागीदार देशों के साथ अपने अनुभवों को साझा करने को हमेशा तत्पर रहता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS