प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टॉप सैन्य अधिकारियों को किया संबोधित, रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर प्लान के बारे में ली जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narender Modi) ने शनिवार को गुजरात के केवड़िया (Kevadiya) में देश के टॉप कंबाइंड कमांडर्स को संबोधित किया। पीएम मोदी ने करीब छह घंटे सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों, सीडीएस, रक्षा सचिव और रक्षा मंत्री के साथ गहन मंथन किया। राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (CM Vijay Rupani), उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के केवड़िया दौरे पर हैं। उन्होंने सीडीएस जनरल बिपिन रावत के डीएमए डिपार्टमेंट की तरफ से रक्षा-क्षेत्र में आत्मनिर्भर प्लान के बारे में भी जानकारी ली।
गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे। राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। pic.twitter.com/iYa8MCnBCt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2021
पीएम मोदी से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सैन्य अधिकारियों को संबोधित किया था। रक्षा मंत्री ने सेना की तारीफ की थी और लद्दाख स्टैंडऑफ के समय चीन की सेना का पूरी ताकत से मुकाबला करने के लिए भी सेना के अधिकारियों को सराहा। पीएम मोदी के करीब 9 बजे केवड़िया के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने का कार्यक्रम है।
पीएम मोदी दिल्ली से विमान द्वारा अहमदाबाद पहुंचें और वहां से वे हेलिकॉप्टर से केवड़िया पहुंचेंगे। केवड़िया हेलिपैड से पीएम मोदी सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। कम्बाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस के बाद पीएम मोदी वहीं लंच करेंगे। लंच करने के बाद पीएम मोदी शाम को करीब 3 बजे अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS