PM Modi के साथ जम्मू-कश्मीर के 14 नेताओं की सर्वदलीय बैठक खत्म, उपराज्यपाल समेत दूसरे नेता निकले बाहर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक भविष्य पर मंथन हुआ। बैठक में जम्मू कश्मीर के 4 पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत 14 नेताओं के साथ करीब साढ़े 3 गंटे तक बैठक चली। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह और जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे। जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 के समाप्त किये जाने के बाद दिल्ली में पहली बार इस तरह की बैठक का आयोजन किया गया था। वहीं बैठक से पहले ही कश्मीर में 48 घंटे का अलर्ट जारी कर दिया गया था।
अभी तक अपडेट न्यूज
* प्रधानमंत्री आवास पर जम्मू कश्मीर के 14 नेताओं के साथ पीएम मोदी ने करीब साढ़े तीन घंटे तक बैठक की। बैठक खत्म होने के बाद गृहमंत्री अमित शाह और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी आवास से बाहर निकले। बैठक खत्म होने के बाद पीएम आवास से गाड़ियों का काफिला बाहर निलते हुए देखा गया।
* पीएम मोदी की बैठक के दौरान बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मीटिंग पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें मीटिंग के एजेंडा के बारे में कुछ नहीं पता है।
* पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक से पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मैं बैठक में जा रहा हूं। वहां मैं मांगों को रखूंगा और फिर आपसे बात करूंगा। महबूबा मुफ्ती जी अपनी पार्टी की अध्यक्ष हैं, उन्हें बोलने का हक है.. मैं उस पर क्यों बोलूं।
* कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, गुलाम अहमद मीर और तारा चंद पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों की सर्वदलीय बैठक के लिए प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचे। नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल भी बैठक में शामिल होने के लिए पीएम आवास पर पहुंच गए हैं।
* PM के साथ बैठक से पहले CPI-M नेता युसुफ तारीगामी ने कहा कि यहां विधानसभा चुनाव कराने से किसने रोका? हमारी आवाम के सामने यह भी मुद्दा है कि हमारी एकदूसरे से नाराजगी हो सकती है लेकिन हम अलग नहीं होना चाहते। सरकार ने बिना किसी से पूछे केंद्रशासित प्रदेश में बदल दिया और बांट दिया।
* जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ PM की बैठक पर जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष भीम सिंह ने कहा कि मुझे आमंत्रित किया गया है। मान्यताप्राप्त पार्टियां को बुलाया गया है।लोगों के हक, इंसाफ, एकता, भाईचारा, भारत से मजबूती के बारे में बोलना है।चुनाव, लोकतंत्र, मानवाधिकार का सवाल है।
* जम्मू-कश्मीर पर होने वाली बैठक से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए उनके आवास पर पहुंचे हैं। मीटिंग से पहले ये मुलाकात अहम मानी जा रही है।
* महबूबा मुफ्ती मीटिंग में शामिल होने के लिए देश की राजधानी दिल्ली पहुंच गई हैं। उन्होंने कहा कि वो खुले दिल से चर्चा करेंगी। हालांकि, इसी हफ्ते उन्होंने ये भी कहा था कि आर्टिकल 370 को वापस देना चाहिए और जम्मू-कश्मीर के मसले पर पाकिस्तान से बात करनी चाहिए। वहीं, फारूक श्रीनगर से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। थोड़ी देर में फारूक अब्दुल्ला भी दिल्ली पहुंचने वाले हैं।
* पीएम नरेंद्र मोदी के साथ होने वाली बैठक से पहले जम्मू-कश्मीर के भाजपा नेता रविन्द्र रैना, कविंदर गुप्ता, निर्मल सिंह भाजपा मुख्यालय पहुंचे हैं। यहां सभी ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।
* पीएम मोदी के साथ होने वाली बैठक से पहले जम्मू-कश्मीर कांग्रेसी नेताओं का भी मंथन चल रहा है। गुलाम नबी आजाद, जीए मीर, ताराचंद दिल्ली में बैठक करेंगे और पीएम के साथ होने वाली बैठक का एजेंडा तय करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS