PM मोदी, अमित शाह और नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी, कॉलर की हुई पहचान, कब होगा गिरफ्तार

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) समेत अन्य नेताओं को जान से मारने की धमकी मिली है। शख्स ने आज यानी बुधवार को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के आउटर डिस्ट्रिक्ट पीसीआर (Outer District PCR) को कॉल कर पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) और बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को जान से मारने की धमकी दी है। इसके बाद से ही सुरक्षाकर्मियों में अफरा-तफरी मची हुई है। सभी सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है। दूसरी ओर दिल्ली पुलिस को कॉल मिलते ही इस मामले में एक टीम का गठन कर दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
कॉलर की हुई पहचान
दिल्ली पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आउटर जिले की पुलिस को आज सुबह एक शख्स ने पीसीआर कॉल किया और बिहार सीएम नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी दी। इसके कुछ ही देर बाद शख्स ने दोबारा कॉल किया और पीएम मोदी समेत गृह मंत्री अमित शाह को भी जान से मारने की धमकी दे डाली। तब से ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। दिल्ली पुलिस ने बताया कि कॉल करने वाले युवक की पहचान कर ली गई है। कॉलर का नाम संजय वर्मा है और वह दिल्ली के मादीपुर इलाके का रहने वाला है। पुलिस गिरफ्तारी के लिए उसकी तलाश कर रही है।
Delhi | The man who made threatening calls to kill the Prime Minister, Union Home Minister and Bihar CM has been identified as Sudheer Sharma, a resident of Madipur. The accused's family says that he is a habitual drinker. The police are trying to locate him: Police
— ANI (@ANI) June 21, 2023
इससे पहले भी PM को मिल चुकी है धमकी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय वर्मा (Sanjay Verma) के परिवार वालों ने कहा कि संजय ने कल रात से ही शराब पी रखी है, इसलिए उन्होंने ऐसा किया होगा। अब पुलिस लगातार संजय की तलाश कर रही है। बता दें कि इससे पहले भी पीएम मोदी को कई बार जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। इसी साल 22 अप्रैल को एक शख्स ने पत्र के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी थी, लेकिन बाद में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया था।
ये भी पढ़ें...PM Modi को मिली जान से मारने की धमकी, कहा- 'रोक सको तो रोक लो
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS