आज फिर होगी पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात, जानें क्यों मिलेगा 'ग्लोबल अवार्ड'

अमेरिकी दौरे (America) पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) मंगलवार को दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) से न्यूयॉर्क (New York) में दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर मुलाकात करेंगे। यहां पीएम मोदी यूएन मुख्यालय में सोलर पार्क का उद्घाटन भी करेंगे। इसेक अलावा पीएम मोदी को ग्लोबल अवार्ड से भी नवाजा जाएगा।
MEA: Prime Minister Narendra Modi and US President Donald Trump to meet at 12:15 pm (24th September), New York time. #UNGA pic.twitter.com/1FczA2E5KY
— ANI (@ANI) September 24, 2019
अचानक पीएम मोदी को सुनने पहुंचे ट्रंप
इससे पहले सोमवार को पीएम मोदी ने जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र में भाषण दिया। पर्यावरण को लेकर भारत ही नहीं दुनिया के कई देश चिंतित हैं। क्लाइमेट ऐक्शन समिट के दौरान महासचिव एंतोनियो गुतारेस सहित दुनिया के बड़े नेता शामिल हुए थे।
इतनी ही नहीं पीएम मोदी के जलवायु परिवर्तन पर दिए जाने वाले भाषण को सुनने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हुए। जबिक इस कार्यक्रम में आने का उनकी कोई प्लान नहीं था। राष्ट्रपति ने दस मिनट तक ध्यान से भाषण सुना। पीएम मोदी ने कहा कि अब आतंकवाद पर बात करने का नहीं बल्कि एक्शन लेने का वक्त आ गया है।
सोलर पार्क का आज करेंगे उद्घाटन
वहीं दूसरी तरफ आज पीएम नरेंद्र मोदी यूएन हेडक्वार्टर में एक सोलर पार्क का उद्घाटन भी करेंगे। इसका पूरा पैस भारत ने लगाया है जो अमेरिका के एक गिफ्ट के रूप में दिया जा रहा है।
ग्लोबल अवार्ड से किया जाएगा सम्मानित
इसके अलावा मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की तरफ से प्रधानमंत्री को ग्लोबल अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह अवार्ड बिल ऐंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा दिया जाएगा। जिसकी घोषणा पहले ही हो चुकी थी।
हाउडी मोदी कार्यक्रम में पाक को मिल चुका है करार जवाब
जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच ह्यूस्टन में हाऊडी मोदी कार्यक्रम में दिखे थे। जहां 50 हजार से ज्याद लोग शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में दोनों देशों ने आंतकवाद पर एक कड़ा प्रहार किया।
इन दो मौकों पर हो चुकी है ट्रंप और मोदी की मुलाकात
इस साल मई में मोदी सरकार के दूसरी बार कार्यकाल संभालने के बाद प्रधानमंत्री मोदी दो बार राष्ट्रपति ट्रंप से मिल चुके हैं। दोनों नेताओं की पिछली दो बैठकें जापान में जी-20 शिखर सम्मेलन और जी-7 शिखर सम्मेलन हुई थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS