PM Modi और बाइडेन की बीच इन मुद्दों पर होगी बात, जानें व्हाइट हाउस ने क्या बताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 22 जून से अमेरिका (America) के दौरे पर रहने वाले हैं। दोनों ही देश के बीच रिश्तों को मजबूती देने के लिए यह दौरा बेहद खास माना जा रहा है। इस दौरे को लेकर अमेरिका के व्हाइट हाउस (White House) की तरफ से बयान जारी कर बताया गया है कि किन-किन मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के नेताओं (PM Modi-Joe Biden) के बीच हिंद-प्रशांत महासागर क्षेत्र में भारत की मजबूती और सुरक्षा के मुद्दे पर अहम वार्ता हो सकती है। बता दें कि चीन के हिंद-प्रशांत क्षेत्र में विस्तार को देखते हुए भारत और अमेरिका हिंद प्रशांत क्षेत्र पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
चीन के बढ़ते विस्तार पर बातचीत संभव
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरीन जीन पिएरे के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडन दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत पर जोर देंगे। इसमें समृद्ध और सुरक्षित हिंद प्रशांत महासागर (Indo Pacific) क्षेत्र भी शामिल है। साथ ही, उन्होंने कहा कि रक्षा के क्षेत्र के मुद्दे पर भी अहम बातचीत संभव है और अक्षय ऊर्जा और अंतरिक्ष के क्षेत्र में भी बातचीत होने की संभावना है। बता दें कि पीएम मोदी (PM Modi) और जो बाइडन (Joe Biden) के बीच इंडोनेशिया के जी-7 समिट में भी द्विपक्षीय स्तर की वार्ता हुई थी। बता दें कि इससे पहले जी-7 समिट में बाइडेन ने पीएम मोदी का आटोग्राफ मांगा था...
Also Read: शिवाजी के राज्याभिषेक की वर्षगांठ पर बोले PM Modi, बताया- 'बहादुरी का प्रकाश स्तंभ'
इस दौरान भी दोनों देशो के नेताओं के बीच प्रौद्योगिकी और आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी (Artificial Technology) के क्षेत्र में सहयोग करने और उसे बढ़ावा देने पर सहमति हुई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि बेहतर तकनीक के मामले में भी कुछ अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं। बता दें कि पीएम मोदी (PM Modi) की अमेरिका की आगामी यात्रा से पूर्व अमेरिकी के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने भी भारत का दौरा किया था। इस दौरान द्विपक्षीय रक्षा सहयोग, खासतौर पर सैन्य सह-विकास के लिए महत्वपूर्ण तकनीकों पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बातचीत की थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS