Rajasthan Election 2023: चुनाव की घोषणा के बाद पहली बार PM के साथ मंच पर नजर आईं वसुंधरा राजे, बोलीं- पूरा देश मोदी की ताकत को पहचानता है

Rajasthan Election 2023: चुनाव की घोषणा के बाद पहली बार PM के साथ मंच पर नजर आईं वसुंधरा राजे, बोलीं- पूरा देश मोदी की ताकत को पहचानता है
X
विधानसभा चुनाव से ठीक चार दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) एक साथ मंच पर नजर आएं। मतदान से कुछ दिन पहले दोनों बड़े नेता एक ही मंच पर पहुंचे।

Rajasthan Election 2023: विधानसभा चुनाव से ठीक चार दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) एक साथ मंच पर नजर आएं। मतदान से कुछ दिन पहले दोनों बड़े नेता एक ही मंच पर पहुंचे। इससे राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा तेज हो गई है। दोनों नेताओं को एक-साथ मंच पर लाकर बीजेपी राजस्थान की जनता को यह दिखाना चाहती है कि पार्टी में सब कुछ ठीक चल रहा है।

दरअसल, चुनाव की घोषणा के बाद यह पहली रैली थी। जिसमें पीएम मोदी और वसुंधरा राजे एक साथ मौजूद रहे। अगर बीजेपी राजस्थान में विधानसभा चुनाव जीतती है तो वसुंधरा राजे को सीएम पद की रेस में शामिल नेताओं में माना जा सकता है। वहीं वसुंधरा राजे ने बारां जिले के अंता की रैली में पीएम मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि देश की जनता 2024 का लोकसभा चुनाव जीतकर हैट्रिक बनाने का बेसब्री से इंतजार कर रही है। वसुंधरा राजे ने ये भी कहा कि पूरा देश मोदी की ताकत को पहचानता है और अब पूरी दुनिया पीएम मोदी के नेतृत्व को स्वीकार कर रही है।



वसुंधरा राजे ने किया पीएम मोदी का स्वागत

वसुंधरा राजे ने मंच पर पीएम मोदी का स्वागत एक बड़ी माला पहनाकर किया गया। वसुंधरा राजे और पीएम मोदी दोनों फ्रेम में थे। इस दौरान वसुंधरा राजे के बेटे और झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह और पार्टी के स्थानीय उम्मीदवार मौजूद रहे। मोदी के एक तरफ राजे और दूसरी तरफ दुष्यन्त बैठे। कार्यक्रम के दौरान मोदी इन दोनों से बात करते हुए भी दिखाई दिए।




25 नवंबर को होगी वोटिंग

बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इन वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।



ये भी पढ़ें- Israel Hamas War Updates: 50 बंधकों की रिहाई के बदले पहली बार सीजफायर के लिए तैयार हुआ इजरायल

Tags

Next Story