पीएम मोदी राज्यसभा में भाजपा सांसदों की अनुपस्थिति से नाराज, मांगी लिस्ट

राज्यसभा में सोमवार को कुछ बिलों के पास होने के दौरान कार्यवाही से भारतीय जनता पार्टी के कुछ सांसद गायब रहे। अब इन सांसदों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। क्योंकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा से गायब होने पर सांसदों के नाराज हैं। पीएम मोदी ने अब्सेंट रहे सांसदों की लिस्ट मांगी है। प्रधानमंत्री ने आज सुबह पार्टी की संसदीय दल की बैठक में भी इस मुद्दे को उठाया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी राज्यसभा सांसदों को संसद में मौजूद रहने का व्हिप जारी किया था। बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी का ऐसा आदेश कुछ अहम बिलों के पास कराए जाने की सरकार के प्रयासों को लेकर जारी किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रह्लाद जोशी को उन सभी की जानकारी देने को कहा है जोकि संसद में मौजूद नहीं थे। बताया जा रहा है कम से कम भारतीय जनता पार्टी के बीच में से सांसद हैं जो राज्यसभा से गायब थे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि सोमवार को ही राज्यसभा में सरकार की तरफ से ट्रिब्यूनल्स रिफॉर्मस ऑर्डिनेंस 2021 पेश किया गया था। इसके बाद विपक्षी सांसदों ने इस पर वोटिंग की मांग की थी। हालांकि, इसे ध्वनिमत से पारित करा लिया गया। ये विधेयक लोकसभा में तीन अगस्त को पास हो चुका है।
बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की मीटिंग में हाल में खत्म हुए ओलंपिक खेलों पर भी बात हुई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ओलंपिक में भारत के प्रदर्शन पर एक प्रेजेंटेशन भी दी। साथ ही मेडल जीतने वाले 7 एथलीटों को सांसदों ने खड़े होकर सम्मान दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS