Independence Day: पीएम मोदी बोले- बंटवारे का दर्द भूलाया नहीं जा सकता, मनाया जाएगा 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के जान न्यौछावर करने वाले शहीदों को याद करने के साथ ही 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' मनाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि बंटवारे का दर्द कभी भूलाया नहीं जा सकता।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने ट्वीट में लिखा, 'देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी। उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने आगे लिखा, 'यह दिन हमें भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना के जहर को खत्म करने के लिए न केवल प्रेरित करेगा, बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाएं भी मजबूत होंगी।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS