PM Modi ने मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्षी पार्टियों को घेरा, बंगाल चुनाव में खूनी खेल की साजिश

PM Modi ने मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्षी पार्टियों को घेरा, बंगाल चुनाव में खूनी खेल की साजिश
X
PM Modi slammed Opposition: पीएम मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पश्चिम बंगाल में बीजेपी की क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद को संबोधित किया। इस दौरान विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि वह मणिपुर मुद्दे पर चर्चा नहीं चाहते हैं। बंगाल चुनावों में हुई हिंसा को लेकर भी ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोला।

BJP Kshetriya Panchayati Raj Parishad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद को संबोधित करते हुए विपक्ष (Opposition) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार (NDA Government) ने पूरे देश में नकारात्मकता फैलाने वालों को अविश्वास प्रस्ताव में करारा जवाब दिया है। पीएम ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव के दौरान विपक्ष सिर्फ आरोप लगा रहा था और वे बिना किसी तर्क के साथ बोल रहे थे।

पीएम बोले- अविश्वास प्रस्ताव से विपक्ष डरा

पीएम मोदी ने कहा कि संसद में विपक्ष पहले तो अविश्वास प्रस्ताव (No-Confidence Motion) लेकर आया। इसके बाद विपक्षी दलों के सांसद बीच में ही संसद छोड़कर चले गए। उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि वे सभी लोग अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से डर रहे थे। पीएम बोले कि मणिपुर (Manipur) के मामले पर विपक्षी दल चर्चा नहीं करना चाहते हैं। अगर वोटिंग होती तो घमंडिया गठबंधन बेनकाब हो जाता।

पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा का भी किया जिक्र

पीएम ने ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) की आलोचना की। उन्होंने कहा कि पार्टी ने पंचायत चुनावों के दौरान खूनी खेल खेला है। पीएम बोले कि जो लोग खुद को लोकतंत्र के चैंपियन के रूप में पेश करते हैं, वे ही ईवीएम (EVM) से छुटकारा पाने की साजिश रचते हैं। टीएमसी ने कुछ गुंडों को सुपारी दी थी और उनसे बूथ पर कब्जा करने के लिए कहा था। साथ ही, कहा कि पार्टी ने मतदाताओं को धमकी भी दी थी। मोदी ने कहा कि टीएमसी पार्टी चुनावों के दौरान हिंसा को अपने साधन के रूप में इस्तेमाल कर रही है।

पंचायत चुनाव के दौरान हुई थी हिंसा

8 जुलाई को हुए चुनावों में टीएमसी ने पंचायत चुनाव (Panchayat Election) में जीत हासिल की थी। पार्टी ने राज्य की सभी 20 जिला परिषदों में जीत हासिल की। इसके अलावा लगभग 80 प्रतिशत ग्राम पंचायतें और 92 प्रतिशत पंचायत समितियों की सीटें भी जीतीं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चुनाव प्रचार के दौरान ही तकरीबन 40 लोगों की जान चली गई थी। वहीं, इसमें अकेले मतदान के दिन ही 40 लोगों की मौत हो गई थी।

Tags

Next Story