दो दिवसीय दौर पर बांग्लादेश पहुंचे पीएम मोदी, शेख हसीना ने किया स्वागत

दो दिवसीय दौर पर बांग्लादेश पहुंचे पीएम मोदी, शेख हसीना ने किया स्वागत
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अपने दो दिवसीय दौर पर आज ढाका पहुंच चुके हैं। बांग्लादेश (Bangladesh) पहुंचे ने भारतीय समुदाय के लोगों ने भी पीएम का स्वागत किया। बांग्लादेश की आजादी की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी पड़ोसी मुल्क पहुंचे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अपने दो दिवसीय दौर पर आज ढाका पहुंच चुके हैं। बांग्लादेश (Bangladesh) पहुंचे ने भारतीय समुदाय के लोगों ने भी पीएम का स्वागत किया। बांग्लादेश की आजादी की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी पड़ोसी मुल्क पहुंचे हैं।

बता दें कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Prime Minister Sheikh Hasina) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर पहले से पहुंच चुकी थीं। ढाका पहुंचने पर प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बड़ी बात यह है कि दुनियाभर में कोरोना महामारी फैलने के बाद और लॉकडाउन (Lockdown) के बाद प्रधानमंत्री मोदी पहली बार किसी विदेशी दौरे पर निकले हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Prime Minister Sheikh Hasina) ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर उन्हें अपने हाथों से फूलों का गुलदस्ता भेंट किया और बड़ी गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के बांग्लादेश में दिवसीय दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच कई तरह के करार कर सकते हैं।

बता दे कि शनिवार यानी कल को पड़ोसी मुल्क के राष्ट्रीय दिवस के साथ ही बांग्लादेश के जनक शेख मुजीबुर रहमान की जन्मशती भी है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ढाका में स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक पर एक पौधा लगाया है।

Tags

Next Story