दो दिवसीय दौर पर बांग्लादेश पहुंचे पीएम मोदी, शेख हसीना ने किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अपने दो दिवसीय दौर पर आज ढाका पहुंच चुके हैं। बांग्लादेश (Bangladesh) पहुंचे ने भारतीय समुदाय के लोगों ने भी पीएम का स्वागत किया। बांग्लादेश की आजादी की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी पड़ोसी मुल्क पहुंचे हैं।
बांग्लादेश: ढाका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारतीय समुदाय के लोगों ने स्वागत किया। pic.twitter.com/uVR3ipsOWd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2021
बता दें कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Prime Minister Sheikh Hasina) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर पहले से पहुंच चुकी थीं। ढाका पहुंचने पर प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बड़ी बात यह है कि दुनियाभर में कोरोना महामारी फैलने के बाद और लॉकडाउन (Lockdown) के बाद प्रधानमंत्री मोदी पहली बार किसी विदेशी दौरे पर निकले हैं।
Prime Minister Narendra Modi visits National Martyrs' Memorial, Savar in Dhaka. pic.twitter.com/MkbyJ58UmV
— ANI (@ANI) March 26, 2021
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Prime Minister Sheikh Hasina) ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर उन्हें अपने हाथों से फूलों का गुलदस्ता भेंट किया और बड़ी गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के बांग्लादेश में दिवसीय दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच कई तरह के करार कर सकते हैं।
Bangladesh: Prime Minister Narendra Modi plants a sapling at National Martyrs' Memorial in Dhaka. pic.twitter.com/CSmeICexb2
— ANI (@ANI) March 26, 2021
बता दे कि शनिवार यानी कल को पड़ोसी मुल्क के राष्ट्रीय दिवस के साथ ही बांग्लादेश के जनक शेख मुजीबुर रहमान की जन्मशती भी है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ढाका में स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक पर एक पौधा लगाया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS