भारत और भूटान के बीच 5 समझौतों पर हुए हस्ताक्षर, PM मोदी बोले- ऐसा पड़ोसी कौन नहीं चाहेगा..

भारत और भूटान के बीच 5 समझौतों पर हुए हस्ताक्षर, PM मोदी बोले- ऐसा पड़ोसी कौन नहीं चाहेगा..
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से लिखा कि अपने मित्री भूटान के प्रधानमंत्री डॉ. लोटे शेरिंग से मिलकर प्रसन्नता हुई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से भूटान की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। सुबह 11 बजे पीएम भूटान पहुंचे जहां उनका भूटान पीएम लोटे शेरिंग ने जोरदार स्वागत किया। इसी दौरान उन्हें राजधानी थिंपू में गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। इसके बाद पीएम वहां से होटल के लिए रवाना हुए। थिंपू में ही एक होटल में पीएम मोदी ने भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने भूटान के पीएम से भी मुलाकाता की।

लाइव अपडेट -

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में लिखा कि महामहिम को भूटान का किंग कहा जाता है। हमने भारत और भूटान के बीच साझेदारी को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की है।



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से लिखा कि अपने मित्री भूटान के प्रधानमंत्री डॉ. लोटे शेरिंग से मिलकर प्रसन्नता हुई। हमने एक व्यापारिक बैठक की, जहां हमने भारत और भूटान के बीच संबंधों पर विचार-विमर्श किया। हमारे राष्ट्रों के बीच आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को बेहतर बनाने की बहुत गुंजाइश है।

पीएम मोदी ने बौद्ध भिक्षुओं के साथ भी मुलाकात की। वीडियो देखें।


भूटान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिमटोखा दोज़ोंग में भिक्षुओं से मुलाकात की।



भूटान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिमटोक दाजोंग में एक सरू का पेड़ रोपा। भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग भी मौजूद हैं।



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भूटान जैसा दोस्त और पड़ोसी कौन नहीं चाहेगा। यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि भारत भूटान के विकास का एक हिस्सा है।



भूटान के पीएम शेरिंग लोटे ने कहा कि भारत और भूटान आकार में भिन्न हो सकते हैं लेकिन हमारी मान्यताएं, मूल्य और प्रेरणा आम हैं। आज, मैं इस गर्व के साथ अभिभूत हूं कि दोनों देश सच्ची मित्रता की परिभाषा जी रहे हैं।



भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग के साथ साझा बयान में पीएम मोदी ने कहा कि 130 करोड़ भारतीयों के दिलों में भूटान का विशेष स्थान है। मैं बहुत खुश हूं कि मैं अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के तुरंत बाद भूटान आया हूं।



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग की मौजूदगी में भारत और भूटान के बीच 5 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए।


भूटानः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिम्टोखा दजोंग में खरीदारी करके रूपे कार्ड लॉन्च किया।



भूटान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भूटान के प्रधानमंत्री डॉ. लोटे ने सिम्टोखा दज़ोंग में मंगदेछु पनबिजली संयंत्र (Mangdechhu hydroelectric power plant) का उद्घाटन किया।



भूटान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिमटोखा दोज़ोंग में पहुंचे। उनके साथ भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग हैं।



भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान संसद में पीएम लोटे शेरिंग से मुलाकात की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ताशीचेदोजॉन्ग पैलेस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

पीएम नरेंद्र मोदी भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक से मिलने के लिए ताशिचेदोज़ोंग पैलेस पहुंचे

थिंपू के पारो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का स्वागत किया गया। इस दौरान भूटान के पीएम भी मौजूद रहे।

पीएएम मोदी पहुंचे पारो इंटरनेशनल एयरपोर्ट

पीएम मोदी दिल्ली एयरपोर्ट से भूटान के लिए रवाना हुए।

17 और 18 अगस्त को वहां कई मुद्दों पर हस्ताक्षर करेंगे। भाजपा के 2019 के लोकसभा चुनाव में शानदार जनादेश के बाद भारत के प्रधानमंत्री के रूप में लौटने के बाद से पहली यात्रा है।

यात्रा पर जाने से पहले पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि मैं भूटान के प्रतिष्ठित रॉयल विश्वविद्यालय में युवा भूटानी छात्रों को संबोधित करने के लिए उत्सुक हूं। भूटान में एच.एम. द किंग, एच.एम. के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करेंगे। पीएम मोदी यहां हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट और थिम्पू में इसरो निर्मित पृथ्वी स्टेशन समेत 5 उद्घाटन करने वाले हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story