PM Modi Birthday: पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बनेगा ये रिकॉर्ड, जेपी नड्डा ने जताई खुशी

PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर (17 September) को जन्मदिन है। पीएम मोदी के जन्मदिन के लिए भारतीय जनता पार्टी की तरफ से खास तैयारी की जा रही है। इस बार पीएम मोदी के जन्मदिन (PM Modi's birthday on September 17) पर विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी की जा रही है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा कि 17 सितंबर को पीएम मोदी का जन्मदिन है। इस मौके पर बूथ स्तर पर कोविड-19 वैक्सिनेशन कार्यक्रम चलाए जाएंगे। साथ ही जेपी नड्डा ने जानकारी दी है कि विशेष आह्वान पर भाजपा कार्यकर्ता वैक्सिनेशन कार्यक्रम चलाएंगे।
6 लाख 88 कोरोना वॉलंटियर्स की फौज तैयार
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने 6 लाख 88 कोरोना वॉलंटियर्स (Corona Volunteers) की बड़ी फौज तैयार की है। यानी संभावित कोरोना वायरस की तीसरी लहर (corona virus third wave) से बचाव की मुकम्मल तैयारी कर ली है। भारतीय जनता पार्टी विश्व का सबसे बड़ा वॉलंटियर्स कार्यक्रम (volunteer program) चलाकर कोरोना वायरस (Covid-19) के संभावित चुनौती (potential challenge) से निपटने की पूरी तैयारी में है।
भारतीय जनता पार्टी ने केवल 43 दिनों में 6 लाख 88 हजार वॉलंटियर्स (6 lakh 88 thousand volunteers) बनाकर पार्टी ने एक कीर्तिमान बनाने का प्रयास किया है। पार्टी के नेताओं ने कहा है कि ये विश्व का सबसे बड़ा वॉलंटियर्स कार्यक्रम है। इन वॉलंटियर्स की सहायता से भारतीय जनता पार्टी 17 सितंबर को पीएम मोदी (Pm Modi) के जन्मदिन (Birthday) पर अबतक का सबसे बड़ा कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव (corona vaccination drive) चलाकर नया रिकॉर्ड भी बनाने का प्रयास करेगी।
पार्टी नेताओं ने कहा है कि पीएम मोदी के जन्मदिन पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination) की कतार (Line) तक पहुंचाने और उन्हें सहूलियत से वैक्सीन (Vaccine) दिलवाने के कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ता और वॉलंटियर्स दोनों जुटेंगे। कोरोना वॉलंटियर्स की संख्या में डुप्लीकेसी नहीं हो इसका भी पूरा ध्यान रखा गया है। इसके लिए सेपरेट पिन और कोड (Separate PIN and Code) के माध्यम से उनकी पहचान (Identification) को निर्धारित किया गया है।
खबरों के अनुसार, जेपी नड्डा (JP Nadda) ने खुशी जताते हुए कहा कि अलग-अलग भाषा के हिसाब से वालंटियर्स तैनात किये गए हैं। जिन्हें स्वास्थ्य सुविधाये कैसे पहुंचाई जाए उसके लिए उन्हें तैयार किया गया है। 6 लाख 88 हजार वॉलंटियर्स को बढा़कर 8 लाख तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही जेपी नड्डा ने कहा पीएम मोदी के जन्मदिन पर विशेष आह्वान पर हमारे कार्यकर्ता बूथ स्तर पर वैक्सिनेशन कार्यक्रम चलाएंगे। वहीं, तरुण चुग (Tarun chug) का कहना है कि प्रधानमंत्री (Prime Minister) के जन्मदिन पर अबतक के वैक्सीनशन का सारा रिकॉर्ड ब्रेक करने का प्रयास करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS