PM Modi Car: इतने करोड़ की कार से चलते हैं पीएम मोदी, नहीं हो सकता बम और गोलियों का कोई असर!

PM Modi Car: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Birthday today) का आज यानी की 17 सितंबर को जन्मदिन है। पीएम अपने जन्मदिन को खास बनाने के लिए देश को कई बड़ी योजनाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर (PM Modi Birthday special) आपको बताएंगे कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस कार से चलते है। वह कार कितनी सुरक्षित है, उसकी खासियत क्या है और उसकी कीमत कितनी है। पीएम मोदी जिस कार से चलते हैं, आमतौर पर उस कार की सुरक्षा के फीचर्स के बारे में कभी खुलासा नहीं किया जाता है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर हम आपको पीएम की कार के फीचर्स और खासियत के बारे में बताएंगे।
हर 6 साल में बदली जाती है पीएम की कार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मर्सिडीज मेबैक S650 सेडान कार से चलते हैं। यह कार पीएम मोदी की सबसे पसंदीदा कार है। यह कार हाई-टेक सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है। यह कार एक अभेद किले के समान होती है। इस कार को रेंज रोवर वोग और टोयोटा लैंड क्रूजर के बाद अपग्रेड किया गया है। मर्सिडीज मेबैक एस-650 कार वीआर-10 लेवल प्रोटेक्शन के साथ लेटेस्ट फेसलिफ्टेड मॉडल है। बता दें हर 6 साल बाद पीएम मोदी की कार को बदल दिया जाता है।
इस पर कार गोली और बम विस्फोट का नहीं होता है असर
इस कार को सुरक्षा की दृष्टि से बेहद सुरक्षित माना जाता है। मर्सिडीज बेंज की यह कार VR 10 लेवल प्रोटेक्शन के साथ आती है यानी की किसी भी कार को मिलने वाला ये सबसे हाई प्रोटेक्शन लेवल है। इस कार पर के ऊपर चाहे गोली चले या बम धमाका हो इस कार में सवार व्यक्ति का कुछ नहीं बिगड़ सकता है। खबरों की मानें तो पीएम मोदी जिस कार से चलते हैं उस कार की कीमत 10 करोड़ रुपये के आसपास है। हालांकि, प्रधानमंत्री के चलने के लिए सिर्फ एक कार नहीं है। पीएम मोदी जिस कार से सवारी करते हैं उनमें Land Rover Range Rover HSE,BMW 7 Series 760 Li और Mahindra Scorpio 4X4 कार शामिल हैं।
ये भी पढ़ें:- पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत पर Ashwini Vaishnaw ने जताई खुशी, बोले- 'युवाओं को रोजगार और शिल्पकार को मिलेगा बढ़ावा'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS