BRICS Summit में भाग लेने जोहान्सबर्ग पहुंचे PM Modi, एयरपोर्ट पर कुछ यूं हुआ स्वागत

PM Modi BRICS Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15वें ब्रिक्स (BRICS) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग पहुंच गए हैं। पीएम आज मंगलवार शाम पांच बजे पहुंचे हैं। जोहान्सबर्ग के एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया है। पीएम मोदी यहां 22 से 24 अगस्त तक रहेंगे।
#WATCH | PM Modi arrives in Johannesburg for the 15th BRICS summit
— ANI (@ANI) August 22, 2023
The PM will attend BRICS Business Forum Leaders' Dialogue and dinner hosted by South African President Ramaphosa today. pic.twitter.com/RF3l9S6eec
इस दौरान पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर स्वागत करने के लिए भारी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग भी मौजूद रहे। यहां पर पीएम ने भारतीय लोगों के साथ हाथ मिलाया और तस्वीरें भी खिचवाई हैं। पीएम मोदी यहां राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के निमंत्रण पर आए हैं।
यह भी पढ़ें:- BRICS Summit 2023: ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भी चीन चलाएगा 'हथियार', शी जिनपिंग पर पलटवार के लिए PM Modi भी तैयार
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कि दक्षिण अफ्रीका के उपराष्ट्रपति ने पीएम का स्वागत किया। पीएम को एक औपचारिक सम्मान गार्ड दिया जाएगा। वहीं, भारतीय समुदाय के लोग शहर में पीएम मोदी के आगमन पर उनका स्वागत करने के लिए दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में सैंडटन सन होटल के अंदर पहुंचे। इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में भारतीय मूल की एक महिला ने कहा कि प्रधानमंत्री की मौजूदगी में होना वास्तव में सम्मान की बात है। वह एक अद्भुत व्यक्ति और मेरे हीरो हैं।
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आज से 15वें ब्रिक्स सम्मेलन की शुरुआत होने जा रही है। 24 अगस्त तक चलने वाले इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रवाना (PM Narendra Modi) भी पहुंच चुके हैं। वहीं, इस सम्मेलन में पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (President Xi Jinping) के बीच मुलाकात भी हो सकती है।
पीएम मोदी 25 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से एथेंस, ग्रीस की यात्रा करेंगे। यह प्राचीन भूमि है, जिस पर 40 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यात्रा करने का सम्मान मिला है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS