BRICS के विस्तार को भारत का पूरा समर्थन, PM Modi बोले- अंतरिक्ष से दवाइयों तक ये पांच दिए सुझाव

BRICS के विस्तार को भारत का पूरा समर्थन, PM Modi बोले- अंतरिक्ष से दवाइयों तक ये पांच दिए सुझाव
X
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पांच देशों के समूह के विस्तार का समर्थन किया और कहा कि भारत ने अपनी जी20 अध्यक्षता के तहत ग्लोबल साउथ के देशों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।

दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार को पांच देशों के समूह के विस्तार का समर्थन किया और कहा कि भारत ने अपनी जी20 अध्यक्षता के तहत ग्लोबल साउथ के देशों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।

ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत ब्रिक्स के विस्तार का पूरा समर्थन करता है और आम सहमति के आधार पर आगे बढ़ने का स्वागत करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित ब्रिक्स नेताओं ने सैंडटन कन्वेंशन सेंटर में पूर्ण सत्र में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दो दशकों में ब्रिक्स ने बेहद शानदार यात्रा तय की है। हमारा न्यू डेवलपमेंट ब्रैंक ग्लोबल साउथ के देशों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत ब्रिक्स विस्तार का समर्थन करता है।

यह भी पढ़ें:- BRICS में PM Modi ने जमीन पर देखा तिरंगा, तो उठाकर जेब में रखा, देखें Video

पीएम मोदी ने कहा कि ब्रिक्स सैटेलाइट, वैक्सीन आर एंड डी सेंटर, फार्मा उत्पादों को मान्यता जैसी पहलों से हम ब्रिक्स देशों के आम नागरिकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं। यूथ समिट, ब्रिक्स गेम्स, थिंकटैंक काउंसिल जैसी पहल से हम सभी देशों के नागरिकों के बीच संबंध बढ़ा रहे हैं। ब्रिक्स एजेंडा को नई दिशा देने के लिए भारत ने रेलवे रिसर्च नेटरवर्क, एमएसएमई के बीच करीबी सहयोग, ऑनलाइन ब्रिक्स डेटाबेस और स्टार्टअप फोरम जैसे कुछ सुझाव रखे हैं। मुझे खुशी है कि इन विषयों पर उल्लेखनीय प्रगति हुई है।

Tags

Next Story